कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के एक गांव में महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह घटना होलेहोन्नुरु गांव में रविवार (अगस्त 20, 2023) की रात की है। पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात बदमाशों ने कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के एक गांव में महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ दिया है।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की यह प्रतिमा 18 वर्ष पूर्व गांव के मुख्य चौराहे पर स्थापित की गई थी। मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना की जांच चल रही है। पुलिस ने पहले ही बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। हालांकि मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को घटना की जानकारी मिलने पर इसकी निंदा की। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि मामले में शामिल दोषियों को सजा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा; मैं महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने के राष्ट्र-विरोधी कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। जिनके मन में इस भूमि के स्वतंत्रता आंदोलन, संविधान और कानून के प्रति ज़रा भी सम्मान नहीं है, वे इस घृणित कृत्य में शामिल हो सकते हैं। हम कड़ी कार्रवाई शुरू करेंगे और उन लोगों को कड़ी सजा देंगे जो इस नीच कृत्य के पीछे हैं।
साथ ही सिद्धारमैया ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि वे लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे कानून अपने हाथ में न लें और समाज में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखें।
हालांकि पुलिस को अभी तोड़फोड़ की वजह पता नहीं चल पाई है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के कारण गांव के लोगों ने इस कृत्य की निंदा की है और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार के बजट में ईसाई बोर्ड की स्थापना के लिए 100 करोड़ एवं वक्फ के लिए 50 करोड़ रूपए