देश के सबसे पुराने हाईकोर्ट में से एक मद्रास हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर गंभीर चिंता जताई है। मद्रास हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण टिप्पणियाँ की हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने देश में उच्च सेवाओं के बीच भी बढ़ते भ्रष्टाचार के मामलों पर चिंता जताई है।
मद्रास हाई कोर्ट ने यह टिप्पणियाँ एक राजकीय कर्मचारी एम राजेंद्रन द्वारा दायर एक याचिका को सुनने के दौरान किया, कर्मचारी पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसी के विरुद्ध वह राहत पाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट पहुंचा था। एम राजेंद्रन ने भी कई अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
कोर्ट ने कहा, ” देश में भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है और बिना किसी बाधा के बढ़ता चला जा रहा है। यह सर्वविदित है कि हमारा महान राष्ट्र भ्रष्टाचार में डूबता चला जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “इस बात में कोई शंका नहीं है कि वर्तमान में सभी स्तरों और सभी सेवाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है, यहाँ तक कि इससे IAS, IPS और न्यायिक सेवाएं भी अछूती नहीं हैं।”
इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एम सुब्रमण्यम कर रहे थे। न्यायिक मामलों की सूचना देने वाली वेबसाइट बार एंड बेंच के अनुसार, कोर्ट ने तमिलनाडु के गृह सचिव और डीजीपी को यह आदेश भी दिया कि वह राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई सम्पत्ति की जानकारियों को सत्यापित करें। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे कर्मचारियों के परिवारीजनों और जाननेवालों के नाम से खरीदी गई संपत्तियों की भी जांच की जाए।
कोर्ट ने सरकारी कामकाज में चलने वाली घूस को लेकर कहा, “भ्रष्टाचार केवल अवैध ही नहीं बल्कि वैध लेनदेन में भी पाया जाता है, पुलिस और अन्य सरकारी विभागों में घूस की स्वीकार्यता बड़े स्तर पर है। ऐसे में जनता में इस विषय में जनता की राय बदलने के लिए व्यवस्था में पारदर्शिता लाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। ऐसे में शासन को उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार के मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए।”
कोर्ट ने कहा कि लोग कॉफ़ी हाउस या सेमिनारों में कुछ भी कहें लेकिन वह असल में भ्रष्ट लोगों के प्रति सम्मान जताते हैं। जब यह भ्रष्ट लोग ऊंचे पदों पर बैठते हैं तो अपना प्रभाव आस पास फैलाते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि आज भ्रष्टाचार करने वालों के मन से भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों का डर समाप्त हो गया है।
यह भी पढ़ें: AIDMK नेताओं ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, तमिलनाडु में सामने आया भ्रष्टाचार का स्टिंग