दिल्ली शराब नीति मामले में बुधवार (8 मार्च, 2023) को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन किए जाने के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता के बयान पर भाजपा के तेंलगाना अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने निशाना साधा है।
के कविता ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन किए जाने के बाद बयान दिया था कि; वे दिल्ली के शासकों के सामने झुकेंगी नहीं। उन्होंने कहा कि ‘मैं केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार को बताना चाहती हूं कि हमारे नेता और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और पूरी बीआरएस पार्टी को भयभीत करने के यह हथकंडे काम नहीं आएंगे, हम झुकेंगे नहीं’।
वहीं के कविता के बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए भाजपा के राज्य प्रमुख ने बीआरएस एसएलसी से प्रश्न किया कि; आखिर दिल्ली में हुए शराब घोटाले से तेलंगाना के लोगों का क्या लेना-देना है। क्या के कविता तेलंगाना के लोगों के खातिर अवैध शराब घोटाले में शामिल हुई थी? क्या यह गलत धन ऋण माफी और कर्मचारियों के वेतन भुगतान या बेरोजगारी भत्ते पर खर्च किया जा रहा था।
संजय ने कहा कि; तेलंगाना के लोगों के पास अब तक शर्म से सिर झुकाने का कोई कारण नहीं था पर शराब नीति घोटाले में कविता की कथित रूप से शामिल होने के बाद अब लोग शर्म करने को मजबूर हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि के कविता के साथ ही धीरे-धीरे बीआरएस पार्टी के अन्य लोगों की घोटाले में संलिप्तता सामने आ जाएगी। जो भी घोटाले से जुड़े हुए हैं उनमें से किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
माओवाद से ‘पीड़ित’ हैं राहुल गांधी: देश विरोधी बयानों पर भाजपा ने की खड़गे से एक्शन लेने की माँग
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा इस दौरान केसीआर सरकार पर तेलंगाना में महिलाओं को अपमानित करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने बताया कि; मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे (केटी रामाराव) के पास डॉ. प्रीति के परिवारजनों से मिलने का समय नहीं था। उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रीति द्वारा अपने वरिष्ठ सहयोगी द्वारा मानसिक प्रताड़ना मिलने पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। संजय ने कहा कि केसीआर के बेटे ने पीड़िता के परिवास से भले ही मुलाकात नहीं कि पर उनके पास टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के विदाई मैच में उपस्थित होने का समय था।
महिला दिवस के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम में बोलते हुए संजय ने बताया कि; प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समाज की महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया गया था। उन्होंने अपनी मां का जिक्र कर बताया था कि कैसे और कितनी मुश्किलों का सामना कर उनकी मां ने उनका और उनके भाईयों को पालन–पोषण किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि; केंद्र सरकार ने राज्यभर में 11 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कर महिलाओं के स्वाभिमान को कायम रखा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 9 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत 2.5 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन, 3 करोड़ महिलाओं के लिए आवास और महिलाओं के 25 करोड़ जन-धन बैंक खाते खोले गए हैं।
दिल्ली शराब घोटाला तेलंगाना की राजनीति पर कितना भारी पड़ेगा?
संजय ने केसीआर पर महिलाओं को अपेक्षित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि; उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उनके मंत्रीमंडल में एक भी महिला सदस्य को शामिल नहीं किया गया। वह किसी भी महिला सदस्य को कभी पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनाएंगे। तेलंगाना में कोई महिला आयोग नहीं है। केसीआर के लिए तो उनकी बेटी कविता ही सभी महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं।
संजय ने जानकारी दी कि बीजेपी ने अपने संगठन के पदों पर महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने एक आदिवासी महिला को देश के राष्ट्रपति के रूप में समर्थन दिया है। इनके अलावा दल से 8 महिला राज्यपाल, 4 महिला मुख्यमंत्री और 11 सांसद एवं केंद्रीय मंत्री का पद भी दिया गया है।
उन्होंने कहा कि; जिन महिला नेत्रियों के जीतने की संभावनाएं हैं उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पार्टी की महिला सदस्यों से राज्य में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए नेतृत्व करने आह्वान किया।