अमेरिकी चुनावी में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद लिबरल महिलाएं कभी सोशल मीडिया पर रोते हुए तो कभी अमेरिकी सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए यह घोषणा कर रही हैं कि वो अब से चार सालों तक सेक्स स्ट्राइक पर जा रही हैं। वोक कल्चर को प्रमोट करने वाली इन महिलाओं ने No Dating, No Babies and No Sex का फेमिनिस्ट मूवमेंट शुरू कर दिया है।
सवाल है कि डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद ऐसा हो क्यों रहा है ? क्या है ये फेमिनिस्ट मूवमेंट ?
अंत में आखिर एलोन मस्क ने अपनी बेटी को क्यों बताया वोक कल्चर का शिकार?
तो अमेरिकी लिबरल वूमेन डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से खुश नहीं है इसलिए उन्होंने दक्षिण कोरिया के एक फेमिनिस्ट मूवमेंट की तर्ज पर ऐसे पुरुषों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है जिन्होंने चुनाव में ट्रंप को वोट दिए।
मूवमेंट का नाम है 4B movement !
इस मूवमेंट के तहत यह लिबरल महिलाएं डेट करने, शादी करने, बच्चे पैदा करने और पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने से इंकार करती हैं। कई महिलाओं ने टिकटोक पर रोते हुए वीडियो पोस्ट किए हैं जिनमें उन्होंने घोषणा की है कि वह पुरुषों के खिलाफ विरोध करने के लिए चार सालों तक सेक्स स्ट्राइक पर जा रही है जिन्होंने अपना वोट ट्रंप को दिया क्योंकि इन महिलाओं का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप महिलाओं के अधिकारों को छीन लेंगे। कुछ का यह भी कहना है कि चूंकि डोनाल्ड ट्रम्प गर्भपात यानी abortions को गैरकानूनी घोषित कर देंगे, इस कारण वे सेक्स ही नहीं करेंगे, क्योंकि उसके बाद वे गर्भपात नहीं करा पाएँगी।
यह लिबरल महिलाएं ऐसा क्यों कह रही हैं यह ट्रम्प के पिछले महीने किये गए एक पोस्ट से पता चलता है जहाँ वो abortions का सीधे तौर पर विरोध कर रहे हैं।
ट्रंप लिखते हैं Everyone knows i would not support a federal abortion ban, under any circumstances, and would, in fact VETO it I fully support the three exceptions for rape, incest and the life of the mother. I do not support the democrats radical position of late term abortion like, as an example, in the 7th, 8th or 9th month or in case there is any question of the baby after birth
यानी वो यह मानते हैं कि वो किसी भी परिस्थिति में गर्भपात करने के अधिकार का समर्थन नहीं करेंगे। अगर कोई 7वें, 8वें या 9वें महीने में या, यदि जन्म के बाद बच्चे को मार डालते हैं इसका वो पूरी तरह से विरोध करते हैं। ट्रम्प असल में अमेरिका के वोक कल्चर का बहिष्कार करते हैं और गर्भपात का अधिकार भी उनकी दृष्टि में वोक कल्चर ही है ,यही वजह है कि वो इसका बहिष्कार कर रहे हैं।
वहीं, वोक कल्चर जो वायरस बन कर दुनिया के कोने कोने में फैल गया है भारत में भी यह अक्सर देखा जाता है। रही बात अमेरिका की तो अमेरिका वोक कल्चर का हब है और यह लिबरल महिलाएं मिल कर wokeness को बनाए रखने के लिए ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
इस लिस्ट में एलोन मस्क की बेटी भी है जिसका कहना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से वो अमेरिका में अपना फ्यूचर नहीं देखती। यही नहीं, एलोन मस्क की ट्रांसज़ेंडर बेटी अमेरिका छोड़ने की बात कर रही हैं ।
जिसके बाद एलोन मस्क प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं The woke mind virus killed my son यानीवोक कल्चर का शिकार उनकी बेटी या कहे कि उनका बेटा भी हुआ है। जो पहले लड़का था मगर बाद में वोक कल्चर के प्रभाव में आकर वो लड़की बन गया। अब इसी तरह की बिमारी के खिलाफ क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प हमेशा से मुखर रहे हैं इसलिए ही इन लिबरल महिलाओं को डर सता रहा है कि कहीं उनके वोक अधिकारों पर प्रतिबंध न लग जाए।
वैसे ‘द पैम्फलेट’ ने पहले भी वोक कल्चर के बढ़ते दुष्प्रभाव को उजागर किया है कि कैसे यह समाज में बीमारी की तरह फैल रहा है जिसका आभास फिलहाल इन लिबरल महिलाओं को हो नहीं रहा मगर आज जो लिबरल महिलाओं इस wokeness का समर्थन कर रही है वो फ्यूचर में उन पर भारी पड़ने वाला है इसीलिए बेहद ही ज़रूरी है वोक कल्चर के बुरे प्रभाव को हाईलाइट करना।
यह भी पढ़े : Donald Trump की जीत से है खफा Left Liberal Gang