पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर के पति सचिन मीणा पर टिप्पणी कर चर्चा में आने वाली पड़ोसी महिला मिथिलेश भाटी मुश्किल में पड़ गई है। महिला को सचिन के वकील की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है कि आखिर उसे लप्पू और झींगुर क्यों कहा गया? इसको लेकर अब महिला और सचिन, दोनों का समाज भी आमने-सामने आ गया है।
गौरतलब है कि सीमा हैदर के पाकिस्तान से आने के बाद उसे मीडिया चैनल्स ने काफी कवरेज दी थी, इसी बीच पड़ोसियों के इंटरव्यू के दौरान एक महिला मिथिलेश भाटी ने सचिन पर तंज कसते हुए कहा था, “क्या है सचिन में, लप्पू सा सचिन है, बोलना उसे आवे ना, बोलता वो है ना, झींगुर सा लड़का।”
इसी टिप्पणी के चलते मिथिलेश को खूब ख्याति मिली थी, उनको कई शो में भी बुलाया गया था। अब मिथिलेश भाटी को भेजे गए नोटिस में सचिन ने पूछा है कि आखिर उसे झींगुर और लप्पू क्यों कहा गया? नोटिस में कहा गया है कि इससे सचिन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
वहीं मिथिलेश ने इस मामले पर कहा है कि उन्होंने जानबूझकर किसी की बॉडी शेमिंग नहीं की है और उनके जो मन में आया बोल दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों से ऐसे ही बोलती हैं और सचिन भोला लड़का है जिसे सीमा बेवकूफ बना रही है। सीमा ने इस पर कहा कि दो लोगों के प्यार को कोई तीसरा नहीं समझ सकता।
उधर मिथिलेश भाटी की तरफ से उनके परिवार वाले कह रहे हैं कि सचिन ने यह खुद नहीं किया है बल्कि उनके लिए किसी वकील ने यह पूरी योजना तैयार की है। मिथिलेश के समाज का यह भी कहना है कि जैसे सचिन को कोई वकील मिला है वैसे ही मिथिलेश को भी मिल जाएगा और पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।
वहीं बीते दिनों मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर को भी एक इंटरव्यू के दौरान बंदरिया कह दिया था। उन्होंने आरोप लगाए थे कि सीमा मीडिया को देखकर अपना भेष बदल रही हैं।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर ने फहराया तिरंगा, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे