जंतर-मंतर के पहलवान दिल्ली में बीजेपी सांसद एवं कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगातार आंदोलनरत हैं। पहलनवानों के समर्थन में कई किसान संगठन एवं खाप पंचायते सामने आई हैं। इसी बीच हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी पहलवानों के समर्थन में हुई खाप पंचायत में शामिल लोग आपस में ही भिड़ गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि मंच पर उपस्थित चौधरी आपस में मंच पर ही उलझ गए। इस दौरान आपत्तिजनक शब्द भी सुने जा सकते हैं। हालाँकि झगड़ा किस बात पर हुआ इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
पंचायत के सदस्यों के आपस में लड़ने पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग कमेंट सामने आ रहे हैं। जिसमें नवीद नामक यूजर ने लिखा है कि पहलवानों की समस्या सुलझाने आए थे और पंचायत के सदस्य आपस में ही पहलवानी करने लगे।
वहीं जेनिश पटेल नामक यूजर ने लिखा कि ‘जी भरकर लड़ो औऱ जरूरत पड़े तो साक्षी मलिक एवं विनेश फोगाट को भी बुला लो’।
पंचायत सदस्यों के लड़ते हुए वीडियो के नीच कई नेटिजन्स मीम शेयर करके लड़ने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, इससे पहले बृहस्पतिवार (जून 1, 2023) को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी खाप पंचायत का आयोजन किया गया था। खाप पंचायतें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक एवं बजरंग पुनिया के समर्थन में पंचायतों का आयोजन कर रही है। इससे पहले पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने का निर्णय लिया था जिसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
आज हुई इस खाप पंचायत में हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के खाप चौधरी शामिल हुए। साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य भी इसमें मौजूद रहे। सर्व जातीय खाप पंचायत में पहुँचे किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि तोप तलवारों से नहीं बल्कि जनता के बीच ये वैचारिक लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई न होने के कारण अंततराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब हो रही है।
यह भी पढ़ें- प्रॉपगेंडा ने पहलवानों को चारों ओर से घेर लिया है