भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव के बाद अब खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के लोगों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खालिस्तान समर्थक कनाडा की सड़कों पर जुलूस निकालते हुए कनाडा के नागरिकों को आक्रमणकारी कहते नजर आ रहे हैं और उनसे यूरोप लौट जाने की मांग कर रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है, “ये कनाडा है। ये हमारा अपना देश है। आप वापस जाओ।”
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और कनाडाई नागरिक इस घटना पर अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘आस्तीन का सांप… गुड लक कनाडा।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘अब इसे रोकना नामुमकिन है। जल्द ही गुरपतवंत पन्नू वेस्ट खालिस्तान का पीएम बनेगा।’
बता दें कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक आतंकियों की गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं और अब ये स्थानीय नागरिकों के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं। ऐसी भी ख़बरें सामने आई जिनमें बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर हिंदू समुदाय से सुरक्षा के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। हाल ही में मंदिरों पर हुए हिंसक हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन हमलों की निंदा की थी।
भारत-कनाडा रिश्तों में तनाव उस समय और बढ़ गया जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। भारत ने इन आरोपों को बेतुका बताते हुए कहा कि खालिस्तान समर्थक न केवल भारत के खिलाफ बल्कि कनाडा में भी हिंसा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।
ये मामला इस कारण भी अधिक खींचा जा रहा है क्योंकि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अगले साल होने वाले चुनाव में सांसद जगमीत सिंह का समर्थन चाहिए। ऐसे में खालिस्तानी समूहों का समर्थन पाने के लिए उन्होंने उन्हें बढ़ावा दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या कनाडा में खालिस्तानी ताकतें और मजबूत होंगी, या इस तनाव का कोई समाधान निकल पाएगा?
भारत और कनाडा के बीच ये तनाव अंतरराष्ट्रीय राजनीति के नए समीकरणों को जन्म दे रहा है। क्या इसका असर इन देशों के आम नागरिकों पर भी पड़ेगा? और क्या कनाडा में बढ़ रही खालिस्तान समर्थकों की गुंडागर्दी स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनेंगी?
यह भी पढ़ें- कनाडा में हिन्दुओं पर होने वाले हमलों पर कब आवाज़ उठाएगा विपक्ष?