केरल की एक विशेष POCSO अदालत ने कुछ वर्ष पहले एक नाबालिग लड़की से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में बीते शनिवार (17 जून, 2023) को मोनसन मावुंकल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अदालत ने IPC और POCSO अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सजा सुनाते हुए मावुंकल पर 5.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। साथ ही अदालत ने कहा है कि दोषी किसी भी प्रकार की उदारता का पात्र नहीं है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय (पॉक्सो) के न्यायाधीश के सोमन ने कहा है कि 53 वर्षीय दोषी ने अपनी नौकरानी की बेटी से कई महीनों तक “बंदूक और अपने सिक्योरिटी गार्ड” को सामने रख बार-बार बलात्कार किया।
कोर्ट ने और क्या कहा?
अदालत का कहना है कि “मावुंकल ने एक नाबालिग लड़की को अपने आवास में शरण देकर, उसे प्रलोभन देकर, बहला-फुसलाकर, उसके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर उसके साथ कई महीनों तक बलात्कार किया। मावुंकल ने अपनी बंदूक और अपने सुरक्षाकर्मियों की धौंस दिखाकर नाबालिग लड़की का अपने आवास पर उसका गर्भपात भी करवाया, इसलिए उसे पर्याप्त सजा मिलनी चाहिए।”
दोषी को कई धाराओं में मिली सजा
अदालत ने मावुंकल को धारा 376 (2) (F) के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 376 (2) (N) (एक ही महिला से बार-बार बलात्कार) IPC की धारा 313 और 370 (4) के तहत अपराध के लिए 10 साल के सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई है। साथ ही पॉक्सो एक्ट की धारा 5 (J) (2) के तहत अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई है। कोर्ट का कहना है कि यह सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
यह भी पढ़ें: लाश के साथ सेक्स को बलात्कार नहीं मानता हाईकोर्ट
पीड़ित पक्ष ने क्या कहा?
अभियोजन पक्ष के वकील, पीए बिंदू और सरुन मंगरा ने अदालत से कहा कि मावुंकल 26 जुलाई, 2019 से बार-बार लड़की के साथ बलात्कार कर रहा था, और किसी के भी सामने इस बात का खुलासा करने पर उसे गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी देता था।
अभियोजन पक्ष ने अदालत के समक्ष यह साक्ष्य भी प्रस्तुत किए कि मावुंकल ने अक्टूबर 2019 में नाबालिग लड़की का गर्भावस्था परीक्षण किया और गैरकानूनी रूप से गर्भपात भी करवा दिया।
मावुंकल पर दर्ज हैं कई मामले?
इस मामले के जांच अधिकारी और क्राइम ब्रांच के DSP, वाईआर रेस्टेम का कहना है कि मावुंकल पर कुल 16 मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार बलात्कार के मामले हैं। DSP रेस्टेम ने मीडिया को बताया कि “पॉक्सो के एक अन्य मामले में जल्द ही पेरुम्बवूर अदालत में सुनवाई शुरू होगी।”
कौन है मोनसन मावुंकल?
केरल के अलाप्पुझा जिले के चेरथला नामक जगह का मूल निवासी, मावुंकल, जो स्वयं को ऐतिहासिक प्राचीन वस्तुओं के व्यापारी होने का दावा करता है। मावुंकल को साल 2021 में 10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस समय से अब तक वह जेल में ही बन्द है।
मावुंकल का कॉन्ग्रेस कनेक्शन
मावुंकल जिस धोखाधड़ी के मामले में जेल में बन्द हैं, वह केरल कॉन्ग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और सांसद के सुधाकरन से भी जुड़ा है। दरअसल, आरोप यह है कि मावुंकल ने झूठे वादे कर कई लोगों से 10 करोड़ रुपए इक्ट्ठे किए थे और फिर झूठे बैंक स्टेंटमेंट दिखाकर पैसे वापिस नहीं किए। इस मामले में कॉन्ग्रेस नेता सुधाकरन का नाम भी शामिल है।
हाल ही में कॉन्ग्रेस नेता के सुधाकरन की गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर केरल हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। जिसके बाद केरल हाईकोर्ट ने 23 जून, 2022 तक गिऱफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: हिन्दू महिला से बलात्कार के बाद सर कलम