भाजपा नेता संबित पात्रा रविवार (18 सितम्बर, 2022) के दिन भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर रहे हैं। संबित पात्रा ने प्रेस से बातचीत में कहा कि इतिहास में सबसे कम समय के अंदर अगर किसी सरकार में सबसे ज्यादा मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण इस्तीफा देना पड़ा हो तो वह अरविंद केजरीवाल की पार्टी है।
संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने आप में न्यायालय बन चुके हैं।
प्रेस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा, “जब किसी राज्य में चुनाव आता है तो अरविंद केजरीवाल की नौटंकी शुरू हो जाती है। वो कहते हैं कि सर्वे आ गया है मैं जीत गया हूँ। ऐसा ही हिमाचल और उत्तराखंड में बोल रहे थे। आज पता नहीं आम आदमी पार्टी वहाँ कहाँ है।”
संबित पात्रा ने आत्ममुग्धता का ज़िक्र करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अब भगवान बन गए हैं और राक्षसों का वध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐक्साइज चोरी करने वाला, शराब में से अपना हिस्सा खाने वाला अपनी तुलना माखन चोर से कर रहा है।
केजरीवाल को ढोंगी बताते हुए उन्होंने कहा कि गांधी, जिन्होंने खुद को हिंदुस्तान का सेवक बताया वो साधारण बने रहे लेकिन केजरीवाल भगवान बन गए हैं। अमातुल्लाह खान का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्या तहिर हुसैन और अमानतुल्लाह खान भी भगवान हैं?
बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और ओखला से AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार किया है। ACB ने अमानतुल्लाह खान से जुड़े दो ठिकानों से अवैध पिस्टल बरामद की थी और 24 लाख रुपए कैश भी बरामद किया।
अपनी प्रेस वार्ता में भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने खुद को कट्टर ईमानदार बताया है जबकि इनके इतने मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफ़े दे चुके हैं। जितेंद्र तोमर से ले कर आज तक इतने कट्टर ईमानदार आज तक सिर्फ़ मंत्री मंडल से निकाले गए हैं, ना कि पार्टी से।
केजरीवाल को बयानबहादुर बताते हुए संबित पात्रा ने कहा कि बिना पोर्टफ़ोलियो का सीएम अगर विश्व में कोई है तो उसका नाम अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी कहते हैं कि जेल जाना बुरी बात नहीं है। हालाँकि, इसके बाद संबित पात्रा लालू प्रसाद यादव का नाम लेना नहीं भूले।
उन्होंने यह भी कहा कि जो जेल जाता है उसके लिए भारत रत्न की भी माँग की जाती है। मनीष सिसोदिया स्टिंग के सवाल पर मीडिया के सवालों से भाग गए।