हिंदू धर्म के प्रति नफरती भाषणों और बयानों की चर्चाओं में कर्नाटक के एक और मंत्री ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है। अब कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर का कहना है कि हिंदू धर्म का जन्म कहां से हुआ कोई नहीं जानता।
तुमकुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परमेश्वर ने कहा कि विश्व इतिहास कई धर्मों के उद्भव को दर्शाता है पर कोई नहीं जानता कि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसे किसने जन्म दिया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने विदेश से भारत में आए धर्मों, जैसे इस्लाम एवं ईसाई धर्मों को मानव जाति के लिए अच्छा बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परमेश्वर ने कहा, “विश्व का इतिहास कई धर्मों के उदय के बारे में बताता है। जैन और बौद्ध धर्म का जन्म यहीं हुआ था। हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरुआत किसने की यह अभी भी एक सवाल है। हमारे देश में बौद्ध धर्म की उत्पत्ति का इतिहास है और जैन धर्म।”
उन्होंने कहा कि इस्लाम और ईसाई धर्म विदेश से हमारे देश में आए और उनका मानना है कि यह धर्म मानव जाति के लिए ‘भला करने’ के लिए भारत आए थे।
उल्लेखनीय है कि जी परमेश्वर पर 2020 के आतंकवादी हमलों में आरोपितों को बचाने का आरोप लगता रहा है। जी परमेश्वर ने 2020 के डीजे हल्ली और केजी हल्ली दंगों के दौरान बेंगलुरु में युवाओं के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को झूठा बताकर एक नोट जारी किया था। इस नोट में मामलों को समाप्त करने की बात की गई थी।
वहीं हिंदू धर्म के विषय में हेट स्पीच देने वाले जी परमेश्वर कर्नाटक के पहले मंत्री नहीं है। हाल ही में उदयनिधि स्टालिन द्वारा हिंदू धर्म पर नफरती भाषण देने के बाद से कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे भी उनका समर्थन देते नजर आए थे।
प्रियांक खड़गे ने कहा था, “कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है, वह धर्म नहीं है। मेरे हिसाब से कोई भी धर्म जो आपके साथ इंसान की तरह व्यवहार नहीं करता है, वह धर्म नहीं है। इसलिए यह एक बीमारी ही है।”
ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता प्रियांक इससे पहले भी गो-हत्या के समर्थन और गो-रक्षकों पर कार्रवाई करने को लेकर विवादों में रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान के राजवंशी सिपाही हिंदू धर्म से नफरत करते हैं