कर्नाटक में मई, 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25-03-2023) प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री बीजेपी की बैठक में भी भाग लेंगे। हालाँकि इससे पूर्व उन्होंने बेंगलुरु के दावणगेरे में रोड शो के जरिए जनमानस से संपर्क स्थापित किया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुखद संयोग हैं, आज यहाँ विजय संकल्प रैली हो रही है।
दरअसल, कॉन्ग्रेस पार्टी की अध्यक्ष खरगे की कर्मभूमि कलबुर्गी में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा को सफलता हासिल हुई है। इसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया है। एक प्रकार से विजय संकल्प रैली शुभ संकेत है।
प्रधानमंत्री ने विजय संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने राज्य में डबल इंजन सरकार को वापस लाने का फैसला कर लिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता मेरा साथी है, मेरा सहोदर है।
अपने संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अवसरवादी सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की स्थिर सरकार की आवश्यकता है। अस्थिर सरकारों ने कर्नाटक के विकास को नुकसान पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस नेताओं द्वारा कहा जाता है कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ पर वो नहीं जानते कि कर्नाकट के लोगों का सपना है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा।’
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक दौरे पर प्रधानमंत्री ने राज्य को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की भेंट दी है। प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो फेज 2 का उद्घाटन कर जनता को मेट्रो लाइन की सौगात दी।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में चिकबल्लापिर में मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी कर दी गई है। जहाँ कर्नाटक में 60 मेडिकल कॉलेज खोल दिए गए हैं, वहीं देश में इनकी संख्या 650 हो गई है।
चिदंबरम ने स्वर्गीय प्रणब दा पर फोड़ा UPA काल की महँगाई का ठीकरा
बता दें कि चिक्काबल्लापुर में प्रधानमंत्री मोदी मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि पर भी पहुंचे थे। इसके बाद समारोह की शुरुआत उन्होंने विश्वेश्वरैया की पावन भूमि को नमन करके की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने से लोगों की सेवा का मिशन और मजबूत हुआ है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कर्नाटक की धरती मिल्क और सिल्क की धरती है। पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहे, इसके लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान शुरू किया।
अपने भाषण में कर्नाटक सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ राजनीतिक दलों ने भाषा का खेल खेला, पर विकास नहीं कर पाए। कन्नड़ में मेडिकल की पढ़ाई हो इसके लिए तत्कालीन सराकरों ने कोई कदम नहीं उठाए। आज आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के लिए अच्छे अस्पतालों के दरवाजे खोल दिए गए हैं। कर्नाटक को भी इसका लाभ मिला है। बीजेपी की सरकार गरीबों की सरकार है।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने विकसित राष्ट्र पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कई बार लोग पूछते हैं कि राष्ट्र विकसित देश कैसे बनेगा? पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में देश ने विकसित होने का संकल्प ले लिया है। हालाँकि इसके बीच आने वाली चुनौतियों, काम और कम समय का एक ही जवाब है- सबका प्रयास। प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि हर देशवासी के साझा प्रयासों से विकसित राष्ट्र का स्वपन संभव होने वाला है।