कॉन्ग्रेस पार्टी ने आज यानी बृहस्पतिवार को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक तौर पर घोषणा कर दी है। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को चुन लिया गया है। आज शाम को ही विधायक दल की भी बैठक होनी है।
कॉन्ग्रेस जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जबकि डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) उपमुख्यमंत्री बनेंगे।
कॉन्ग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्टिटर हैंडल पर एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार हाथ उठाए खड़े हैं ताकि यह संदेश दिया जाए पार्टी में सब ठीक चल रहा है।
यह बात अलग है कि कॉन्ग्रेस का एक धड़ा आलाकमान के इस निर्णय से खुश नहीं है।
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की घोषणा पर कर्नाटक कॉन्ग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाई और कॉन्ग्रेस नेता डीके सुरेश (DK Suresh) का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि वे पूरी तरह से खुश हैं।
उनका कहना है कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक के हित के लिए पार्टी और डीके शिवकुमार और सभी को यह स्वीकार करना होगा।
बता दें कि कर्नाटक चुनाव में कॉन्ग्रेस द्वारा बहुमत हासिल करने के बाद सभी की नजरें इस ओर टिकी थीं कि राज्य का अगल सीएम कौन होगा? इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे जिन पर अब विराम लग गया है।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ केसी वेणुगोपाल के घर बैठक हो रही थी। इस दौरान डीके शिवकुमार सहित कई वरिष्ठ मौजूद थे। हालांकि अब स्थिति साफ हो गई है इसलिए दोनों नेता शनिवार यानी 20 मई, 2023 को बेंगलुरु में शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव परिणाम: अब दक्षिण के गुट की कमान राहुल तो उत्तर की प्रियंका संभालेंगी?