आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार 10 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय महासचिवों के साथ पार्टी के मुख्यालय पर बैठक की है। 6 से 7 घंटे चली बैठक में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव, बूथ स्तर पर पार्टी प्रबंधन, लोकसभा प्रवास, जिसमें वरिष्ठ नेताओं द्वारा लोकसभा सीटों का प्रवास किया जाएगा और 16-17 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली कार्यकारिणी की बैठक के बारे में विस्तृत चर्चा की गई है।
बता दें कि लोकसभा प्रवास कार्यक्रम का उद्देश्य बीजेपी की कमजोर कड़ी रही करीब 160 सीटों पर प्रदर्शन को बेहतर बनाना है। साथ ही इस बैठक में जी-20 के भारत पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी चर्चा की गई है।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिवों को पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों का आकलन और समीक्षा भी की गई। इसमें ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए कार्य काशी तमिल संगम में क्या प्रगति हुई है। साथ ही बैठक में आगामी कार्यकारिणी की बैठक कैसे आयोजित होगी इस पर बात की गई। इस वर्ष 2023 में ही पूर्वोत्तर राज्य सहित 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए बैठक में इन चुनावों के लिए रणनीति बनाने पर ध्यान दिया गया।
यह भी पढ़ें- आगामी चुनावों के लिए देशभर में विस्तारकों की तैनाती करेगी भाजपा
वहीं, बैठक में जी-20 पर विस्तृत चर्चा की गई। नड्डा ने बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आह्वान किए गए जी-20 कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जानकारी है कि भाजपा के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा G20 से जुड़ी संगठनात्मक कदमों की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि भारत ने सितंबर में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में 56 शहरों में करीब 200 कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।