जब जम्मू कश्मीर और मुजफ्फरनगर में बच्चों के साथ मारपीट का मामले चर्चा में है, ठीक उसी वक्त झारखंड में एक कांग्रेसी नेता के बेटे की दबंगई का मामला भी सामने आया है। झारखंड में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के बेटे रणवीर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक बिल्डर के बेटे का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। कांग्रेस नेता का बेटा रणवीर इस बात से नाराज़ था कि वह रणवीर को देख प्रणाम नहीं करता था।
मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है, “प्रणाम काहे नहीं किए रे मा***”। इस घटना के बाद आकाश को गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीडियो में पीड़ित को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि रणविजय ने बीस-पच्चीस लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला किया।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित आकाश हीरापुर जेसी मल्लिक रोड का रहने वाला है। आकाश के पिता विक्रम सिंग एक बिल्डर हैं। आकाश उर्फ कृष दिल्ली पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। उसके साथ मारपीट की यह घटना तब हुई जब वह शुक्रवार (अगस्त 25, 2023) को कोयला नगर में ट्यूशन पढ़ने गया था।
आकाश जब ट्यूशन से लौट रहा था तब वह अपने दोस्तों के साथ देर शाम कोयला नगर शॉपिंग मॉल भी गया। शॉपिंग मॉल में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह का बेटा रणवीर अपनी स्कोर्पियो कार में वहाँ पहुँचा और उसने वहीं अपने बॉडीगार्ड के साथ आकाश को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा।
हाथापाई की घटना से जब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भगदड़ मच गई तो वे आकाश को वहाँ से उठाकर दूसरी जगह ले गए। वहाँ आकाश को फिर बुरी तरह से पीटा गया। सत्रह वर्षीय आकाश सिंह को कथित तौर पर पिस्तौल की बट और लाठियों से मारा गया।
घटना का वीडियो वायरल होते ही आरोपित रणविजय सिंह ने क्लिप की सत्यता पर सवाल उठाते हुए जाँच की माँग की है।
बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह ने आकाश के पिता विक्रम को भी फ़ोन लगाकर धमकाते हुए कहा कि अगर उसके बेटे ने राह चलते उसे सलाम नहीं ठोका तो वो बाप-बेटे दोनों को मार देगा। इस मामले की सरायढेला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है और बाप-बेटे ने अपने लिए सुरक्षा की माँग भी की है।