जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शुक्रवार (18 अगस्त, 2023) को भारतीय सेना, BSF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान पांच AK राइफल, सात पिस्तौल, चार हथगोले समेत भारी मात्रा जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों से सुरक्षा बल प्रतिबन्धित आतंकी संगठनों के छद्म नाम से चल रहे मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर रहे हैं। इसी अभियान के चलते 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में छापेमारी की। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार चोटीगाम इलाके में रहने वाले मोहम्मद यूसुफ वानी के घर की तलाशी ली गई।
कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
बारामूला के SSP आमोद अशोक नागपुरे ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिनों में 2 आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया गया है। पहले मॉड्यूल का भंडाफोड़ 8 अगस्त को किया गया था। उन्होंने बताया कि बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री की संयुक्त टीम ने सीमा पार के आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ग्रेनेड बरामद किए।
दूसरे मॉड्यूल का भंडाफोड़ 11 अगस्त को पुलिस और सेना के एक संयुक्त अभियान में उरी क्षेत्र के पोवरिया थजल में किया गया, जहां कुल 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 4 हथगोले, 2 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस और 50,000 रुपए नकद बरामद किए गए।
SSP आमोद अशोक ने बताया कि दोनों मॉड्यूल की जांच यूएलपीए और आर्म्स एक्ट के तहत चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक की जानकारी के अनुसार दोनों आतंकी मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियारों की सीमा पार से तस्करी में शामिल हैं।
बठिंडी से लश्कर के 2 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
गुरुवार को बठिंडी इलाके में NIA की टीम और सोपोर पुलिस ने लश्कर के 2 ओवरग्राउंड वर्करों को पकड़ा। इनके कब्जे से 8 राउंड पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किए गए। आरोपियों की पहचान मंजूर अहमद भट और तनवीर अहमद लोन के रूप में हुई। ये दोनों दरनम्बल तारज़ू के निवासी हैं।
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के छद्म नामों से आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने के मामले में NIA ने कश्मीर के 3 जिलों बारामुला, शोपियां व पुलवामा में 5 स्थानों पर 21 जुलाई, 2023 को छापे मारे थे।
यह कार्रवाई प्रतिबंधित संगठनों, उनके सहयोगियों और शाखाओं के कैडरों, OGW द्वारा अपने पाकिस्तानी कमांडरों और आकाओं के इशारे पर विभिन्न छद्म नामों से रची गई आतंकी व विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश से सम्बन्धित थी।
यह भी पढ़ें: केरल में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, AMU से लेकर कश्मीर तक पड़े NIA के छापे