जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार (18 सितम्बर, 2022) को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियाँ जिले में एक-एक सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया।
जम्मू-कश्मीर उप-राज्यपाल कार्यालय ने मनोज सिन्हा के हवाले से ट्वीट कर कहा, “केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। पुलवामा और शोपियाँ में बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्घाटन। यह मूवी स्क्रीनिंग, इंफोटेनमेंट और युवाओं के कौशल के लिए कौशल के लिए कार्य करेगा।”
श्रीनगर के सोमवर क्षेत्र में कश्मीर का पहला आईनॉक्स (INOX) मल्टीप्लेक्स अगले सप्ताह जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें 520 सीटों की कुल क्षमता वाले तीन सिनेमाघर होंगे।
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल ने मीडिया से बात-चीत में कहा, “हम जल्द ही जम्मू-कश्मीर के हर जिले में ऐसे बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल बनाएंगे। आज, मैं ऐसे सिनेमा हॉल पुलवामा और शोपियां के युवाओं को समर्पित करता हूं।”
जम्मू-कश्मीर और खासतौर पर घाटी में बीते तीन दशक से सिनेमाघर बन्द पड़े थे। 1980 के दशक में घाटी में तकरीबन एक दर्जन सिनेमा हॉल काम कर रहे थे। आतंकवादी संगठनों और मु के धमकाने के बाद घाटी में सिनेमाघर बन्द हो गए थे।
1990 के दशक के अंत में घाटी में कुछ सिनेमाघरों को फिर से खोलने का प्रयास किया गया था। अकेले श्रीनगर में फिरदौस, शिराज, खय्याम, नाज, नीलम, ब्रॉडवे, रीगल और पैलेडियम सहित बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग करने वाले तकरीबन दस सिनेमा हॉल थे। हालाँकि सितम्बर 1999 में लाल चौक के मध्य में रीगल सिनेमा पर एक घातक ग्रेनेड हमला करके आतंकवादियों ने इस तरह के तमाम प्रयासों को विफल कर दिया। इसके बाद बाकी सिनेमाघर भी या तो खंडहर हो गए या विभिन्न व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने लगे।
ऐसे में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का यह कहना कि, जम्मू-कश्मीर के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, यह बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण बात हो जाती है।