जामिया मिडिल स्कूल के शारीरिक शिक्षा विषय के अध्यापक हारिस उल हक को तुर्की में भूकंप के नाम पर बच्चों से चंदा वसूलने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हारिस उल हक ने कथित तौर पर अपने स्कूली बच्चों से तुर्की में आए भूकंप से प्रभावित बच्चों के लिए चंदा इकट्ठा किया। इसके लिए शिक्षक ने स्कूल से अनुमति भी नहीं ली थी।
विश्वविद्यालय ने 31 जुलाई, 2023 को जामिया नगर पुलिस स्टेशन हारिस उल हक के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक हेराफेरी के लिए एक शिकायत दर्ज की थी।
इस शिकायत में विश्वविद्यालय ने कहा है कि हारिस ने तुर्की भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए गलत बयानी कर धन इकट्ठा करने की आड़ में 1.40 लाख रुपए की हेराफेरी की है। इसके अलावा, यह भी आरोप है कि झूठे बहाने बनाकर छात्रों को धोखा देकर पैसा इकट्ठा किया गया और पूरा पैसा निजी फायदे के लिए उपयोग किया गया।
विश्विविद्यालय प्रशासन ने इसे केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियमों का उल्लंघन माना और 4 अगस्त, 2023 को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (EC) की बैठक के समक्ष यह मामला रखा।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ईसी ने हारिस उल हक के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने और विश्वविद्यालय से धन या धन की वसूली के लिए उचित कानूनी कार्रवाई हो, इसलिए शिकायत दर्ज करने को भी कहा है।
बता दें कि विश्वविद्यालय ने हारिस उल हक के खिलाफ दुर्व्यवहार, कर्तव्य के प्रति लापरवाह रवैया और अवज्ञा की कई शिकायतें मिलने की बात भी कही है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें पहले कदाचार के लिए साल 2010 में भी निलंबित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: इन्बॉक्स में चुपके से चंदा माँगते पकड़ा गया ‘जामिया टाइम्स’ का एडिटर: हिंदुत्व से जंग का हवाला दे कर करता है ‘बिजनेस’