अरुणाचल प्रदेश ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य में सरकार ने 75 प्रतिशत लक्ष्य को पार कर लिया है। यह जानकारी अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर साझा की है। उन्होंने लिखा है,
‘‘15 अगस्त-2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से शुरू किया गया ‘जल जीवन मिशन’ का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है। यह एक बड़ी सफलता है कि हमने इसके तहत 75% कवरेज को पार कर 1.73 लाख ग्रामीण परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध कराया है।”
मुख्यमंत्री पेमा ने कहा, “यह उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि हमारे पास दूरस्थ और दुर्गम स्थानों में घर हैं। इन घरों में पीने योग्य पानी पहुंचाना एक बड़ी चुनौती थी और मुझे खुशी है कि यह प्रधानमंत्री की प्रेरणा के कारण हासिल किया गया। उन सभी को बधाई जिन्होंने इसे संभव बनाया।”
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के 2.30 लाख ग्रामीण परिवार में से 1.73 लाख ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा चुका है।
अरुणाचल प्रदेश सरकार की इस उपलब्धि की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दुर्गम इलाकों के बावजूद अमृत महोत्सव के समय में 75% कवरेज सराहनीय है। इसे पूरा करने वाली टीम को बधाई और शेष भाग को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं।”
क्या है जल जीवन मिशन
15 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने देश के सभी गांवों में हर घर तक साफ और सुरक्षित पानी पहुंचाने की संकल्पना के साथ जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक पानी की बचत करके भारत के ग्रामीण इलाकों में नल के जरिए स्वच्छ जल पहुंचाना है। जल जीवन मिशन के तहत चलाए गए इस कार्यक्रम को ‘हर घर जल’ का नाम दिया गया है। इसके तहत प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाता है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-कर्नाटक को ₹49,663 करोड़ की सौगात दे गए PM नरेन्द्र मोदी