आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजरायल पर किए गए आत्मघाती हमले के बाद लगातर भयावह खबरें सामने आ रही हैं। हमले में आतंकियों द्वारा करीब 1000 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं इजरायली सेना के अधिकारी ने दावा किया है कि आतंकवादियों द्वारा इजरायली बच्चों सहित नागरिकों को बंधक बनाकर रखा गया है।
इजरायली सेना के एक अधिकारी मेजर डोरोन स्पीलमैन ने ग़ज़ा के समीप इजरायली सीमा पर एक वीडियो बनाकर जारी किया है। इस वीडियो में वह यह समझाते नजर आ रहे हैं कि कैसे आतंकवादियों ने युवाओं और बच्चों को निशाना बनाया और उनमें से कई को बंधक बना लिया। वीडियो में उन लोगों की छोड़ी गई कारों को दिखाया गया है जिन पर हमास के हमलावरों ने हमला किया और उनका नरसंहार किया।
वीडियो में मिली जानकारी के अनुसार यह स्थान ग़ज़ा से करीब 5 मिनट की दूरी पर स्थिति है। इजरायली अधिकारी के अनुसार, जो पहली कार वहां पर क्षतिग्रस्त मिली है वह ग़ज़ा की है और उसी से आतंकवादियों ने इजरायल में प्रवेश किया। कार से हुई फायरिंग और टक्कर से अन्य गाड़ियां सड़क से उतर गई और दुर्घटना का शिकार हो गईं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि क्षतिग्रस्त कारों के आस-पास बच्चों और बड़ों के कपड़े और उनका सामना बिखरा हुआ है। साथ ही बंधन बनाने के लिए इस्तेमाल होनी वाली प्लास्टिक की हथकड़ी (लॉक) भी वहां बिखरी हुई मिली है। इजरायली अधिकारी का दावा है कि हमास के आतंकवादियों ने गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के बाद उनमें सवार बच्चों और नागरिकों को बंधक बना लिया।
अधिकारी ने कहा, “यह आईडीएफ की जिम्मेदारी है कि वो उसका जवाब दे। हम यह तस्वीरें, यह भयावह दृश्य याद रखेंगे क्योंकि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जिन लोगों ने यह किया है वो इजरायल को खत्म करना चाहते हैं। इजरायल को बचाने के हमें यह करना होगा”।