बीते दिनों गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से हिन्दू युवकों का धर्म परिवर्तन कराने के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से ऐसी ही एक खबर आई है। देहरादून में वैभव नाम के एक हिन्दू युवक का ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के माध्यम से धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया गया है।
समाचार पत्र अमर उजाला के अनुसार, राजधानी देहरादून से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डोईवाला कस्बे का युवक वैभव बिजल्वान इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया है। वह तीन चार-साल से घर से बाहर ही नहीं निकला है। अब इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी गई है।
युवक के पिता ने बताया है कि वैभव ज्यादातर अपने कमरे में ही रहता है और मात्र खाना खाने ही कमरे से बाहर निकलता है। खाना खाने के दौरान भी वैभव इस्लाम से जुड़ी हुई बातें ही करता है। इस्लाम के समर्थन के साथ-साथ वह अपने मूल धर्म के बारे उलटी-सीधी बातें भी करता है।
देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि युवक ने पॉलिटेक्निक किया हुआ है और वह कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए गए लॉकडाउन के बाद से इस क्रिप्टो ट्रेडिंग से जुड़ा और इस दौरान वह कुछ इस्लामी ग्रुप में जुड़ गया जहाँ से उसका झुकाव इस्लाम के प्रति हो गया।
यह भी पढ़ें: छतीसगढ़: धर्मांतरण के विरोध में वनवासियों का फूटा ग़ुस्सा, जीसस की मूर्ति की समतल
वैभव के पिता ने जब उससे बात करने का प्रयास किया तो वह अपने आप को मुस्लिम बताने लगा। वैभव ने ऑनलाइन ही नमाज पढ़ना और उर्दू बोलना भी सीख लिया है और वह अपने कमरे में ही पांच बार नमाज अता करता है।
वैभव ने अपने पिता द्वारा आपत्ति जताने पर उनके साथ मारपीट भी की और अभद्र भाषा का उपयोग किया। इस पूरे मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने युवक के घर पहुँच कर उससे पूछताछ चालू कर दी है और उसका लैपटॉप कब्जे में ले लिया है। युवक की यूट्यूब और ब्राउजर हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया था। इन नाबालिग लड़कों का मुंबई के शाहनवाज मक़सूद नाम के युवक ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया था।
हालांकि, एक लड़के के पिता की सतर्कता की वजह से उसे पूरी सफलता नहीं मिली थी। इस मामले में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया गया था जबकि मुंबई को टीमें रवाना की गईं थी। डोईवाला से सामने आए मामले की पूरी जाँच अब देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में चल रही है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन धर्मांतरण: गेमिंग के जरिए हिन्दू लड़कों को आयत पढ़वाने वाला रैकेट पकड़ा गया