मध्य प्रदेश के इंदौर से मजहबी परिवर्तन का एक मामला सामने आया है जहाँ 8 वर्षीय बच्चे का अपहरण करके उसका खतना कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद आरोपित को पुलिस द्वरा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस बच्चे का मजहबी परिवर्तन किया गया है वह जैन समुदाय से सम्बन्ध रखता है।
पूरा मामला इंदौर के खजराना का है जहाँ पुलिस से दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, राजस्थान के बाड़मेर निवासी महेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे मनन और पत्नी प्रार्थना को मार्च 2०१८ मोजिब नाम का एक युवक लेकर फरार हो गया था। यह घटना तब हुई जब वह मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
पीड़ित ने बताया है कि उसकी पत्नी प्रार्थना उसे लस्सी में नींद की गोलियां देकर फरार हो गई थी। प्रार्थना को मोजिब के भाई इलियास ने पत्नी बनाकर रखा था। तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी जिसके पश्चात प्रार्थना और उसका बेटा महेश वापस आ गए। इस मामले में इलियास को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया था।
जेल से छूटने के बाद प्रार्थना बच्चे को लेकर वापस इलियास के पास इंदौर चली गई और इसके पश्चात दोनों ने मिलकर बच्चे का खतना करवा दिया। इलियास ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बच्चे के पिता के रूप में सरकार दस्तावेजों में अपने आप को दर्ज करवा लिया। इस बीच महेश ने कोर्ट में अपने पुत्र की अभिरक्षा के लिए आवेदन भी किया था लेकिन कुछ समस्याओं की वजह से वह पूरा नहीं हो पाया।
इसके पश्चात प्रार्थना और इलियास दोनों गायब हो गए। महेश द्वरा खोजबीन करने पर पता चला कि अब प्रार्थना उसके बेटे को लेकर खजराना की रजा कॉलोनी में रह रही है जहाँ उसके बेटे का धर्म परिवर्तन किया जा चुका है। अब पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है। अमर उजाला के अनुसार, पीड़ित का आरोप है कि उसके बच्चे को इस्लामिक शिक्षा दी जा रही है और जिहादी मानसिकता बनाई जा रही है।