कनाडा ख़ालिस्तान समर्थकों का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है। यहाँ पर अक्सर भारत-विरोधी और ख़ालिस्तान के समर्थन में रैलियाँ निकलती रही हैं। इस बार कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को झांकी में दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़े स्तर पर शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो गत 4 जून का है। कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में लगभग 5 किमी लंबी परेड का आयोजन किया गया था। इस परेड में दिवंगत भारतीय पीएम इंदिरा गांधी का पुतला भी दिखाया गया। झांकी में इंदिरा गांधी को उनके सिख अंगरक्षकों के साथ दिखाया गया और इसका उद्देश्य उनकी हत्या का प्रदर्शन करना था।
बताया जा रहा है कि ये झांकी ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर निकाली गई थी। करीब 39 साल पहले इस दिन सिख धर्म के सबसे पवित्र धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया था। ये अभियान भारतीय सेना ने अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब परिसर को दमदमी टकसाल के नेता और खालिस्तान समर्थक जनरैल सिंह भिंडरावाले और उसके अनुयायियों से मुक्त कराने के लिए चलाया था।
5 जून, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ख़ालिस्तानी आतंकवाद को खत्म करने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार शुरू करने का आदेश दिया था। ऑपरेशन में भिंडरावाला सहित कई लोगों की जान गई थी। ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद अक्टूबर 31, 1984 के दिन इंदिरा के ही 2 सिख गार्डों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जब सैम मानेकशॉ ने नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी को सेना के ऑपरेशन रूम में घुसने से रोका
कांग्रेस पार्टी का शोर सिर्फ गाँधी परिवार तक ही क्यों सीमित है?