भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने X (पूर्व में ट्वीटर) अकाउंट के जरिए समाचार चैनल इंडिया टुडे पर हुई एक डिबेट का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए पूनावाला ने आरोप लगाया है कि बहस के दौरान चैनल की एंकर प्रीती चौधरी और कथित पत्रकार राजदीप सरदेसाई द्वारा उनके साथ भेदभाव और बदतमीजी की। पूनावाला ने अपने अकाउंट के जरिए वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि शो की समाप्ति के बाद राजदीप सरदेसाई द्वारा उन्हें ‘मूर्ख और निन्म स्तर का’ (Cretin, Low Level) बोलकर संबोधित किया गया।
दरअसल, इंडिया टुडे पर सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र के विषय पर बहस का आयोजन किया गया था। इसके पैनल में एंकर प्रीती, राजदीप सरदेसाई, कांग्रेस से संजय झा और शहजाद पूनावाला शामिल थे। भाजपा प्रवक्ता ने वीडियो के जरिए इंडिया टुडे की एंकर प्रीती के अनैतिक व्यवहार को सामने रखा है। वीडियो में एंकर ने शहजाद पूनावाला से ‘दो मिनट की लोकप्रियता के लिए’ इंडिया टुडे के शो का इस्तेमाल करने जैसी बातें भी कही हैं।
इंडिया टुडे के चैनल पर इस डिबेट के वीडियो में देखा जा सकता है कि राजदीप सरदेसाई एवं एंकर प्रीती द्वारा भाजपा प्रवक्ता की बात को बार-बार काटकर सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अपने चैनल द्वारा बुलाए एक दल के प्रवक्ता पूनावाला पर एंकर प्रीती चिल्लाती हैं और उन्हें शो से जाने के लिए कहती नजर आ रही हैं।
इसके साथ ही शो से जुड़े कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई। हालांकि शो की एंकर इस दौरान शांत नजर आती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रीती शहजाद पूनावाला को शो से जाने की बात कह रही हैं।
इसके साथ ही एंकर प्रीती को पूनावाला की बात काटकर शो की समाप्ति करते हुए देखा जा सकता है जिसमें वो बीजेपी प्रवक्ता की बात को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है। इस दौरान लगातार पूनावाला असहमति जताने के बाद भी एंकर द्वारा अपने निजी वक्तव्य को डिबेट का निष्कर्ष बताया जा रहा है।
वहीं पूनावाला ने इस बात पर भी नाराज़गी जताई है कि समाचार चैनल पर शो खत्म होने के बाद भी राजदीप सरदेसाई ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की और उन्हें ‘मूर्ख और निन्म स्तर का’ कहकर संबोधित किया।
ज्ञात हो कि राजदीप सरदेसाई अपने मोदी सरकार के प्रति नज़रिए, फ़ेक न्यूज़ फैलाने के लिए कुख्यात हैं। इससे पूर्व वे अपने शो में ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को चुप रहने के लिए बोल चुके हैं। वहीं, उनके सरदेसाई के ही एक और शो में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत शहज़ाद पूनावाला को गुंडा बोलकर संबोधित कर चुकी हैं और सरदेसाई की ओर से तब भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई या उन्हें चुप नहीं किया गया।
मीडिया चैनलों में होने वाली डिबेटों में ऐसे विवाद पहले भी देखने को मिले हैं। कुछ दिनों पहले आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी शहजाद के लिए ‘मुजाहिदीन‘ शब्द का उपयोग करते हुए टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- ‘बदतमीज’ नीतू सिंह: ‘फ्लाइंग किस’ पर विवादित बयान देने वाली कॉन्ग्रेस नेता पर दर्ज हैं जालसाजी और बदतमीजी जैसे 7 केस