कांग्रेस पार्टी पर अपनी ही महिला कार्यकर्ताओं के साथ अनुचित व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं। अब कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और अभिनेत्री अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर मारपीट का मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर पर) एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) कार्यालय पहुंची थीं। जहां अर्चना के पिता भी उनके साथ थे। इस दौरान उनको कार्यालय के अंदर एंट्री नहीं दी गई और कुछ महिलाओं ने उनके साथ बदतमीजी की। उनके बाल खीचें और धक्का मुक्की की गई। वीडियो में अर्चना अपने पिता के साथ अभद्रता के कारण गाड़ी की तरफ लौटती दिखाई दे रही हैं।
फिलहाल अर्चना ने मामले पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने बस इतना कहा है कि मेरे साथ जो हुआ वह गलत हुआ है और मैं शांत बैठने वाली नहीं हूँ। बता दें कि अर्चना AICC कार्यालय महिला आरक्षण बिल पास होने पर बधाई देने के लिए पहुँची थी।
वहीं, इससे पहले भी मार्च में अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ मेरठ के परतापुर थाने में केस दर्ज करवाया था। अर्चना के पिता ने आरोप लगाया था कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी अर्चना को जान से मारने की धमकी दी है। जाहिर है कि अर्चना गौतम को प्रियंका गांधी ने ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ कैंपेन का चेहरा बनाया था और उनके लिए प्रचार करने भी गई थी।
मध्यप्रदेश में महिला नेत्री के साथ छेड़छाड़
हालांकि महिला कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के सतना में कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला नेत्री का आरोप था कि पार्टी के नेता मनोज बागरी ने शराब के नशे में अपने साथी बबलू और अन्य लोगों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोका और जबरदस्ती उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की।
जब कल्पना के महिला सहायक ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की। कल्पना का यह भी कहना था कि मनोज बागरी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता हैं और इस बार टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में महिला कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार
वहीं अप्रैल, 2023 में इसी तरह का मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया था, जहां कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने एक नेता पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। महिला नेत्री ने यौन उत्पीड़न की शिकायत रायपुर एसपी से की थी।
बेमेतरा की रहने वाली नेत्री ने कांग्रेस नेता जयंत साहू पर यह आरोप लगाए थे। पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया था कि जयंत साहू फेसबुक के जरिए महिला नेत्री को संपर्क करता था और बड़े पद पर पहुँचाने का लालच देकर बातें करता था। महिला नेत्री का आरोप था कि जयंत साहू शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। इसके साथ ही नेत्री द्वारा जयंत साहू की पत्नी और पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया था।
असम में कांग्रेस महिला नेत्री ने श्रीनिवास बीवी पर लगाए गंभीर आरोप
महिला अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दों पर घिरी कांग्रेस आज भी असम से अपनी महिला कार्यकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पाई है। दरअसल, भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) की असम इकाई की प्रमुख अंगकिता दत्ता ने अपने सहयोगी और आईवाईसी प्रमुख श्रीनिवास बीवी पर लैंगिक भेदभाव और उनके लिंग को लेकर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था।
अंगकिता, अंजन दत्ता की बेटी हैं जो असम में तरुण गोगोई की सरकार में मंत्री थे और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख भी थे। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दत्ता ने बताया था कि कई शिकायतों के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बात को लेकर महिला नेत्री ने प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी पर हमला बोला था।
दत्ता का कहना है कि आईवाईसी अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने उन्हें लगातार परेशान किया है और मेरे लिंग के आधार पर भेदभाव किया। कई बार आवाज उठाने के बावजूद नेतृत्व ने उनको अनसुना कर दिया है।
इसके साथ ही महिला नेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए ही कहा कि “मुझे राहुल गांधी पर बहुत भरोसा था और मैं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू गई थी और उन्हें श्रीनिवास बीवी के उत्पीड़न और मेरे प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया था। अब अप्रैल बीत चुका है और अभी भी उसके खिलाफ कोई जांच नहीं हुई है।”
जाहिर है कि राजस्थान से लगातार आ रही महिला उत्पीड़न की खबरों के बीच कांग्रेस पहले से विरोधियों के निशाने पर है। ऐसे में पार्टी के अंदर से महिला उत्पीड़न की खबरों ने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- असम यूथ कॉन्ग्रेस नेता अंगकिता दत्ता ने YC नेता श्रीनिवास पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, राहुल गांधी ने की अनसुनी