फेडरेशन फॉर अमेरिकन इमिग्रेशन रिफॉर्म (FAIR) ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है कि जुलाई 2022 के अंत तक कुल 4.9 मिलियन यानि लगभग 50 लाख अवैध अप्रवासी अमेरिका की सीमा में प्रवेश कर घुसपैठ कर चुके हैं, जिनमें लगभग 900,000 ऐसे हैं, जिन्हें किसी भी तरह चिह्नित नहीं किया जा सका है और वह अमेरिकी समुदायों में समा गए हैं।
FAIR के अध्यक्ष डैन स्टीन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “18 महीनों में राष्ट्रपति बाइडेन के कार्यकाल के दौरान मोटे तौर पर आयरलैंड की पूरी आबादी के बराबर घुसपैठियों ने अवैध रूप से संयुक्त राज्य में प्रवेश किया है, जिनमें से कई अमेरिकी समुदायों में घुल मिल गए हैं। अवैध ‘एलियंस’ का अंतहीन प्रवाह और हमारी सीमा पर घातक नशीले पदार्थों की घुसपैठ तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक कि प्रशासन आव्रजन कानूनों को लागू करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाता है।”
उन्होंने बाइडेन पर घुसपैठ के बाहरी कारकों को बढ़ाने के लिए दोषी ठहराया। ट्रम्प-युग की प्रमुख नीतियों को वापस लेने के बाद, बाइडेन कार्यकाल में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर पिछले साल लगभग 19 लाख गिरफ्तारियों के साथ एक वर्ष के दौरान अब तक की अवैध प्रवासियों की सबसे बड़ी संख्या दर्ज की गयी है।
घुसपैठ में बड़ा उछाल
यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) के आंकड़ों के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष के पहले 10 महीनों में 20 लाख अवैध अप्रवासी अमेरिका में प्रवेश कर चुके हैं। जून में 2 लाख 7 हजार से अधिक अवैध अप्रवासियों को यू.एस.-मेक्सिको सीमा पार करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया, जिससे यह इतिहास में जून में घुसपैठ का सबसे बड़ा आंकड़ा बन गया है।
रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में दक्षिण-पश्चिम सीमा पर सीबीपी मुठभेड़ों में मामूली गिरावट देखी गई, पर लगातार 17वें महीने में 150,000 से अधिक मामलों के साथ ट्रम्प प्रशासन के दौरान जुलाई में घुसपैठ की औसत संख्या से लगभग 325 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
जुलाई में अमेरिकी सीमा से निर्वासित किए गए 213,000 से अधिक अवैध घुसपैठियों में से केवल 37 प्रतिशत गिरफ्तार घुसपैठियों का टाइटल 42 के तहत निष्कासन हुआ जो कि जून से 7 प्रतिशत कम है। सीमा एजेंटों ने बाकी के अधिकांश मामलों में टाइटल 8 का उपयोग किया, जिसके अंतर्गत कई बार अवैध घुसपैठियों को अमेरिका में रहने दिया जाता है।
क्या है अमेरिका का विवादित टाइटल 42
टाइटल 42 COVID-19 महामारी के दौरान ‘पब्लिक हैल्थ’ के मद्देनजर पर लागू की गयी एक सीमा नीति है। इसके अंतर्गत प्रशासन अवैध अप्रवासियों को तुरन्त अमेरिकी सीमा से बाहर भेज सकता है। ट्रम्प लम्बे समय से मैक्सिको से हो रही घुसपैठ रोकना चाहते थे, 2020 में जब महामारी फैलाव को रोकने के लिए यह नीति लागू की गयी तो ट्रम्प पर कोविड की आड़ लेने के आरोप लगे थे।
इस टाइटल 42 के अंतर्गत अब तक अमेरिका से 18 लाख अप्रवासियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है जिसमें से ज्यादातर मैक्सिको, होंडुरास, ग्वाटेमाला जैसे देशों के लोग हैं। बाइडेन प्रशासन ने ट्रम्प-युग के टाइटल 42 को खत्म करने की घोषणा की है, पर भारी विरोध के कारण अब तक वह ऐसा नहीं कर पाए हैं। आशंका है कि टाइटल 42 खत्म करने पर घुसपैठ 5 गुणा तक बढ़ जाएगी।
सीमा पार से घुसपैठ कर रहे आतंकी
CBP ने यह भी बताया कि FBI की आतंकी निगरानी सूची में शामिल 10 लोगों को भी जुलाई में दक्षिण-पश्चिम सीमा पर बंदरगाहों से प्रवेश के बीच पकड़ा गया। इस साल FBI अब तक ऐसे 66 संदिग्ध आतंकी घुसपैठियों को पकड़ चुकी है जिनका नाम आतंकी निगरानी सूची में शामिल है।
घुसपैठियों द्वारा बढ़ रही ड्रग्स की तस्करी
CBP ने अमेरिका में पिछले महीने 966 किलो सिंथेटिक ओपिओइड फेंटेनाइल नाम का घातक ड्रग जब्त किया था, जो जून में जब्त किए गए अवैध ड्रग्स से तीन गुना से अधिक था, और एक महीने में जब्त अधिकतम 590 किलो ड्रग्स के पिछले रिकॉर्ड से कहीं भी कहीं ज्यादा था।
अमेरिका में सीमा पार से ड्रग्स तस्करी कितनी बढ़ गयी है इसका अंदाज़ा इससे लगा सकते हैं कि केवल एक महीने के दौरान जब्त ड्रग्स की यह मात्रा 2019 के पूरे साल के दौरान जब्त किए गए फेंटेनाइल की कुल मात्रा के लगभग बराबर है।