हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इन दिनों आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ इस मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के लिए “जीतेगा भाई जीतेगा, पाकिस्तान जीतेगा” के नारे जमकर गूंजे और यह करीब एक मिनट तक चलता रहा।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने मैच का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, हैदराबाद स्टेडियम में “जीतेगा भाई जीतेगा, पाकिस्तान जीतेगा” के जोरदार नारे। उन्होंने कहा कि डीजे द्वारा पाकिस्तान के लिए नारों की शुरुआत की गई जिसके बाद वहां मौजूद जनता भी इसे दोहराने लगी और डीजे की वजह से करीब एक मिनट तक यह नारेबाजी होती ही रही।
वीडियों में भी साफ़ देखा जा सकता है कि स्टेडियम में मौजूद ज्यादातर जनता पाकिस्तान के लिए नारेबाजी कर रही थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूज़र्स ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को मिल रहे समर्थन पर अपना आश्चर्य व्यक्त किया।

इसको लेकर एक यूजर लिखते हैं , श्रीलंका के खिलाफ मैच में हैदराबाद स्टेडियम ‘जीतेगा भाई जीतेगा, पाकिस्तान जीतेगा’ से गूंज उठा। इसमें कोई आश्चर्य नहीं। वैसे जबसे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत आई है। तब से इसको लेकर विवाद भी देखा जा रहा है।
आपको बता दें, पिछले महीने सितंबर में, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक अहमद से यह सवाल किया गया था कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में समर्थन मिलेगा, तो उनका जवाब कुछ यूँ था, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहरों में मुस्लिम आबादी बहुत अधिक है। इसलिए वे भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के आगामी मैचों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करेंगे।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान: एक साल में अहमदिया मुस्लिमों के 28 इबादतगाहों पर हमला