उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक महिला को उसके पति द्वारा व्हाट्सएप के जरिए तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। जानकारी है कि पति ने महिला को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने अपने भाई की जान बचाने के लिए किडनी दान की थी।
जानकारी के अनुसार पीड़िता तरन्नुम का पति मोहम्मद राशिद सऊदी अरब में काम करता है। राशिद को जब किडनी दान करने की जानकारी मिली तो वह नाराज हो गया और उसने तरन्नुम से 40 लाख रुपये की मांग की। उसके इनकार करने पर उसने 30 अगस्त को उसे तीन तलाक का संदेश भेज दिया।
जाहिर है कि तरन्नुम और राशिद की शादी 20 साल पहले हुई थी। हालांकि शादी के बाद राशिद रोजगार के लिए सऊदी अरब चला गया। गौर करने वाली बात है कि अपनी शादी के दौरान जोड़े के कोई बच्चे नहीं थे। साथ ही तरन्नुम का दावा है कि राशिद दूसरी शादी कर चुका है।
वहीं तरन्नुम के भाई, मोहम्मद शाकिर का गुर्दे की विफलता के कारण मुंबई में इलाज चल रहा था। अपने भाई की जान बचाने के लिए तरन्नुम ने करीब पांच महीने पहले अपनी एक किडनी दान करने के लिए सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद तरन्नुम गोंडा में अपने ससुराल लौट आई थी। ससुराल आने के बाद उसका अपने पति के साथ विवाद बढ़ गया जिसके कारण उसने व्हाट्सएप के जरिए उसे तीन तलाक दे दिया।
अब तीन तलाक की घटना के बाद तरन्नुम अपने माता-पिता के साथ रहने को मजबूर है। उन्होंने अपने पति के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने पुष्टि की कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल की बधाई देने कांग्रेस कार्यालय पहुंची अर्चना गौतम के साथ हुई अभद्रता