भारत ने साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों (Olympic Games) की मेजबानी हासिल करने के लिए अपना दावा पेश किया है।
भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसिडेंट पीटी उषा ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के सपने को आगे बढ़ाते हुए, हमनें 2036 में भारत में खेलों की मेजबानी के लिए IOC को एक आधिकारिक पत्र पेश किया है।”
साल 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए अकेला भारत ही दावेदारी पेश नहीं कर रहा है बल्कि विश्व के अन्य देश भी इस कतार में खड़े हैं। इनमें मेक्सिको, इंडोनेशिया, तुर्की, पोलैंड, मिस्त्र और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं जो चाहते हैं कि वे ओलंपिक 2036 की मेजबानी करें।
गुजरात में होगा ओलंपिक का आयोजन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर भारत की दावेदारी को IOC मान लेता है तो ओलंपिक खेल 2036 गुजरात में आयोजित हो सकते हैं।
हाल के लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी यह बात कही है।
गुजरात के गांधीनगर में एक रैली के दौरान अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था, “अहमदाबाद के लोगों, प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी है कि 2036 ओलंपिक खेल भारत में आयोजित किए जाएंगे। मुझे बताएं कि यह आयोजन कहां होगा?” “अहमदाबाद” के नारे लगने के बाद शाह ने घोषणा की, “यह गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।”
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, अहमदाबाद और गांधीनगर में ओलंपिक स्तर के स्टेडियम के लिए अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में 300 एकड़ का सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव बनाने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान प्रस्ताव तैयार किया है।
यहां 6 नए स्टेडियम हैं जिनमें 1 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा, स्पोर्ट्स एन्क्लेव में मौजूदा 1.10 लाख सीटों वाला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम भी इसमें शामिल होगा।
बहरहाल, अगर भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल कर लेता है, तो यह पहला मौका होगा, जब यहां ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा।
ओलंपिक पर पीएम मोदी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर यह कहते आए हैं कि भारत साल 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा।
78वें स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त, 2024 के दिन लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने प्रतिष्ठित आयोजन को भारत में लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के भावी मेजबान आयोग (FHC) के साथ बातचीत शुरू कर दी है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, भारत की खेल यात्रा में यह एक अहम कदम होगा। देश 2036 में दुनिया के शीर्ष एथलीटों की मेजबानी करने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
इस साल सितंबर माह के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौर पर थे। न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, “कुछ ही दिन पहले पेरिस ओलंपिक समाप्त हुआ है। बहुत जल्द आप भारत में भी ओलंपिक देख सकेंगे। हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”
जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों से फ्रांस की राजधानी पेरिस में हाल के ओलंपिक खेलों की व्यवस्थाओं पर अपने विचार साझा करने का आग्रह भी किया था, ताकि हर चार साल में होने वाले इस महाकुंभ को भारत में आयोजित करने की महत्वाकांक्षी योजना को मदद मिल सके।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा, “हमें 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की उम्मीद है, इससे देश में खेल का माहौल बनाने में मदद मिलेगी। इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने का काम चल रहा है।”
भारत में अब तक आयोजित खेल
आजादी के बाद से लेकर अब तक भारत तीन मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है। इनमें 2 एशियन गेम्स और 1 कॉमनवेल्थ गेम शामिल है। भारत ने आखिरी बार साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इससे पहले की बात करें तो भारत में साल 1982 दूसरा और साल 1951 में पहला एशियन गेम्स भी आयोजित हुए हैं।
G20 के बाद आसान बनी ओलंपिक की राह?
18वां G20 शिखर सम्मेलन साल 2023 के सितंबर महीने में भारत में आयोजित किया गया था। इसके लिए नई दिल्ली में भारत मंडपम बनाया गया जो बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने की एक मिसाल बन गया है। G20 की सफल मेजबानी ने देश में मौजूद बुनियादी ढांचे को भी प्रदर्शित किया है।
इस पर पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान कहा भी था, “भारत ने G20 शिखर सम्मेलन का बड़े पैमाने पर आयोजन कर यह साबित कर दिया है कि भारत के पास बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने की क्षमता है।”
ऐसा कहा जा सकता है कि G20 शिखर सम्मेलन, ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों के लिए एक सफल प्रयोग रहा है। ओलंपिक के लिए जिस बुनियादी ढांचे की जरूरत है भारत उस पर भी तेजी के साथ काम कर रहा है।
अन्त में जानकारी के लिए बता दें कि ओलंपिक खेलों का आयोजन चार साल में एक बार किया जाता है। साल 2024 में यह आयोजन पेरिस में हुआ था। इसके बाद यानी साल 2028 की मेजबानी अमेरिका का शहर लॉस एंजिल्स कर रहा है। वहीं, साल 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है।