समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार (13 नवम्बर, 2023) को सनातन धर्म से सम्बंधित एक और विवादित बयान दिया है। यह बयान उनका हिन्दुओं के त्योहार दीपावली के ठीक अगले दिन आया है। स्वामी प्रसाद ने कहा है कि ‘दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है’।
हिन्दू महासभा स्वामी प्रसाद मौर्या पर FIR करने की तैयारी भी कर रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली के मौके पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (एक्स) पर एक पोस्ट किया। इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, “दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा और सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट और पीठ ही होती है। चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ और हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ, तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है। यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा और सम्मान करें, जो सही मायने में देवी है। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान और देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।”
दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला… pic.twitter.com/CP5AjKODfq
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) November 12, 2023
स्वामी प्रसाद के इस बयान पर कॉन्ग्रेस भी नाराज नजर आ रही है और उसे भाजपा का ‘स्लीपर सेल’ बता रही है। वहीं, हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि लखनऊ के हजरतगंज थाने में हिन्दू महासभा स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वामी प्रसाद मौर्य ने कभी रामचरितमानस के पन्नों को जलाया, कभी प्रभु श्री राम पर टिप्पणी की, इसी क्रम में कल ट्वीट कर माता लक्ष्मी जी का अपमान किया है।
विवाद बढ़ने पर मौर्य ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए अपनी ही बात को दोहराते हुए कहा, “मैंने अकेले चार भुजाओं की बात नहीं की थी, मैंने आठ भुजाओं, दस भुजाओं, 1000 भुजाओं की भी बात की थी। ऐसा कोई बच्चा देश में कभी पैदा नहीं हुआ। अगर ऐसा हुआ है, तो मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मुझे बताएं, मैं इसे स्वीकार करूंगा।”
#WATCH | Samajwadi Party (SP) leader Swami Prasad Maurya says, "…In the real sense, your wife is your 'Ghar ki Laxmi', as the manner in which she manages the household, worries about it and works towards its maintenance and prosperity – nobody else can do it…So, when she is… pic.twitter.com/nojvQpH9A2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी स्वामी प्रसाद रामचरितमानस का अपमान कर चुके हैं। उन्होंने इसे दलितों और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग तक कर डाली थी। मौर्य ने रामचरितमानस को ‘बकवास’ बताते हुए इसकी कुछ चौपाइयां हटवाने की मांग की थी।