पाकिस्तान इन दिनों भीषण वित्तीय संकट से होकर गुजर रहा है। इसी वित्तीय संकट के चलते अब कार निर्माता कंम्पनी होंडा ने पाकिस्तान में मौजूद अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बन्द करने का ऐलान किया है।
होंडा ने बीते बुधवार (08 मार्च, 2023) को घोषणा कर कहा है कि वह 9 मार्च से अपना प्लांट बन्द कर रही है। यह प्लांट आगामी 31 मार्च तक बन्द ही रहेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा कार के असेम्बलर होंडा एटलस ने पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज को एक नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि उनकी आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन) गंभीर रूप से बाधित हो गई है।
होंडा का कहना है कि “पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने सीकेडी (कंप्लीटली नॉक-डाउन) किट, कच्चे माल के आयात के लिए एलसी (लेटर ऑफ क्रेडिट) को खोलने पर रोक लगाने और विदेशी भुगतान को रोकने सहित कड़े प्रावधान किए हैं। परिणामस्वरूप कम्पनी की आपूर्ति श्रृंखला भी इस तरह के उपायों से गम्भीर रूप से बाधित हुई है।”
बता दें कि कुछ समय पहले भी ऑटोमोबाइल निर्माताओं जैसे टोयोटा, सुजुकी मोटर कंपनी (PSMC) और इंडस मोटर कंपनी ने अपनी उत्पादन इकाइयों को भी बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में परिस्थितियाँ और भी भयावह हो सकती हैं।
जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान का आयात पर निर्भर ऑटो उद्योग विनिमय दर संकट में फंस गया है। यह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा लेटर ऑफ क्रेडिट (एलसी) खोलने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद आया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: बदहाल आर्थिकी के बावजूद जारी है कश्मीर प्रलाप