हरियाणा के मेवात में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर किए गए हमले के बीच एक और घटना सामने आई है। ये कहानी एक बाप और एक बेटे की है, जिन्हें मुस्लिम कट्टरपंथियों से अपनी सुरक्षा के लिए इस्लामी प्रतीकों का सहारा लेना पड़ा। हालाँकि मुख्यधारा की मीडिया अभी भी ये साबित करने का प्रयास कर रही है कि नूंह में हमलावर समुदाय ही पीड़ित है।
अंग्रेजी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, दंगों के बीच जब पुलिसकर्मी सड़कों पर थीं, तो एक स्थानीय परिवार ने एक हिन्दू पिता और पुत्र को ‘मुस्लिम प्रतीकों’ वाली टी-शर्ट और पुलिसकर्मी को एक बुर्का दिया ताकि वे सुरक्षित घर पहुंच सकें।
मीडिया का कहना है कि ये घटना नूंह चौक की है और सांप्रदायिक झड़प होने पर वहीं पर रहने वाले एक परिवार ने हिंदू पिता-पुत्र और एक महिला पुलिसकर्मी को अपने घर में लिए अपने दरवाजे खोल दिए, कट्टरपंथी मुस्लिम हमलावर उनका पीछा कर रहे थे।
हिन्दू पिता-पुत्र कुछ देर के लिए इसी घर में रहे। ये घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। सोहना निवासी प्रॉपर्टी डीलर करण सिंह और उनका छोटा बेटा विवेक एक प्लॉट देखने के लिए नूंह के पिनंगवान गए थे। वहां से लौटते समय वो भी शिव मंदिर जा रही बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा का हिस्सा बने।
हमले के वक्त करण सिंह और विवेक को उनकी एसयूवी से बाहर खींच लिया गया और लाठियों से पीटा गया जिसके बाद वे मुस्लिम दंगाइयों से अपनी जान बचाने के लिए भागे। मुस्लिमों से किसी तरह से ख़ुद को बचाने के बाद वो पास के ही एक घर में ठहर गए। कुछ मिनट बाद, उस घर में एक पुलिसकर्मी ने भी रुकने की जगह माँगी, उनके पीछे भी पत्थरबाज़ कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ दौड़ रही थी।
इसके बाद जब पिता और पुत्र किसी तरह अपनी गाड़ी तक पहुँचे तब तक वो जला दी गई थी, उसमें रखे हुए उनके सभी दस्तावेज भी उसी गाड़ी में जलकर राख हो चुके थे।
फैक्ट चेक: गुरुग्राम में जली मस्जिद पर इस्लामवादियों ने फैलाई फेक न्यूज
मेवात हिंसा
ग़ौरतलब है कि हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई है। हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया है, नूंह में हिंसा के दौरान सोमवार को होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई थी।
नूँह में हिंदुओं की यात्रा पर हमले की तैयारी बहुत पहले से ही बनाई जा रही थी। कट्टरपंथियों ने सड़कों पर घेराव के साथ-साथ इस यात्रा पर हमले की योजना बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया।
नूंह हिंसा पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इस घटना में दो होम गार्ड और चार नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी रिमांड ली जा रही है। जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखाते हुए उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से शांति, शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील है।