हरियाणा के पलवल जिले में एक मुस्लिम बहुल गाँव में हिन्दू परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। हमला इसलिए किया गया क्योंकि हिन्दू परिवार के एक सदस्य ने अवैध रोहिंग्या घुसपैठियों को नागरिकता ना देने की वकालत करने वाली एक फेसबुक पोस्ट साझा की थी।
मामला पलवल मुंडकटी थाना क्षेत्र के सराय गाँव का है। इस गाँव के निवासी दीपक ने पुलिस से दर्ज की गई शिकायत में बताया है कि उसी के गाँव के दिलशाद, इरशाद और ज़हीर ने उसके घर पर हमला किया और सबको मारने की धमकी दी। इन सभी ने लाठी डंडे और अवैध हथियार भी ले रखे थे। सचिन के परिवार से गाँव छोड़ने को कहा गया और ना छोड़ने की स्थिति में सबकी हत्या करने की धमकी दी गई।
दीपक ने कहा है कि उक्त गाँव में हिन्दू परिवारों की संख्या कम है और वह आर्थिक रूप से भी मजबूत नहीं है इसलिए लगातार मुस्लिम पक्ष उन्हें प्रताड़ित करता है। सचिन का कहना है कि उसके परिवार से पहले भी मारपीट हो चुकी है लेकिन हर बार उन्हें समझौता करना पड़ता है। घटना की जानकारी देते समय बताया गया है कि इन लोगों में घर में घुसकर सबसे साथ निर्दयता के साथ मारपीट की।
पलवल से यह घटना हरियाणा के ही नूंह जिले में बृजमंडल यात्रा पर हमले के कुछ दिनों बाद सामने आई है। हरियाणा में मुस्लिम भीड़ द्वारा द्वारा बृजमंडल यात्रा पर हमला करके 2 होमगार्ड और 2 श्रृद्धालुओं की हत्या कर दी गई थी। जिसके पश्चात प्रशासन ने इलाके अवैध रूप से बसे रोहिंग्या घुसपैठियों पर बुलडोज़र कार्रवाई की थी।
जिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है वह नूंह से लगभग 40 किलोमीटर ही दूर है। इस पूरे इलाके में कई मुस्लिम बहुल इलाके हैं जहाँ से हिन्दुओं को प्रताड़ित करने की घटनाएँ लगातार सामने आती रही हैं।
यह भी पढ़ें: नूंह दंगा: रोहिंग्याओं की गिरफ्तारी, दंगा भड़काने में थी भूमिका, बचाव में उतरा मानवाधिकार संगठन