प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते सोमवार (06 फरवरी, 2022) को कर्नाटक के तुमकुरु में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में हेलीकॉप्टर फैक्ट्री के उद्घाटन के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं का लोकापर्ण किया।
देश के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर फैक्ट्री के लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार के तहत तेजी से विकास हुआ है।
हाल की बजट घोषणाओं से वर्ष 2047 तक एक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भारत में असॉल्ट राइफल से लेकर यात्री विमानों का विनिर्माण किया जा रहा है और हमारे सशस्त्र बलों को हथियार और उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रक्षा उत्पादन में भी निजी क्षेत्र के योगदान की संभावनाएँ बढ़ी हैं।
बजट 2023-24: सरकारी बैसाखी की अब बैंकों को नहीं जरूरत, दशकों में पहली बार हुआ यह काम
इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार के खिलाफ झूठे आरोपों के लिए विपक्ष की आलोचना भी की। उन्होंने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यही HAL है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए। यही HAL है जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं, लोगों को उकसाया गया, लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों ना हो, सच के आगे एक दिन जरूर हारता है। संसद के कई कामकाजी घंटे इस पर बर्बाद हो गए। इससे लोगों में ये भम्र पैदा हुआ कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड-एचएएल को कमजोर किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि HAL की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री और उसकी बढ़ती ताकत झूठे आरोप लगाने वालों की पोल खोल देगी। आज HAL भारत की सेनाओं के लिए आधुनिक तेजस बना रहा है, विश्व के आकर्षण का केंद्र है। आज HAL डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता को बल दे रहा है।
बता दें कि साल 2018 में राहुल गाँधी ने बेंगलुरू में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने सरकार पर HAL का अपमान करने का आरोप लगाया था।
तुमकुरु में ऑद्योगिक नगर की स्थापना के बारे में उन्होंने कहा कि ये बेंगलुरु-चेन्नई और बेंगलुरु हैदराबाद औद्योगिक गलियारे का एक हिस्सा होगा। केंद्रीय बजट के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल का पानी सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन आवंटन में 20 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना से हस्तशिल्प सशक्त होंगे। इस योजना के लिए 70 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है, उन्होंने आश्वासन दिया कि बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार की राष्ट्र प्रथम नीति से देश आत्मनिर्भर बन जाएगा।