गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार (16 जून, 2023) की रात को मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब जब गुजरात पुलिस अवैध दरगाह को लेकर नोटिस चिपकाने पहुंची थी।
इन असामाजिक तत्वों ने न केवल नोटिस चस्पा करने गए पुलिसकर्मियों पर हमला किया बल्कि मजेवड़ी चौक स्थित पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया, जमकर तोड़फोड़ की और एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा, उपद्रवियों ने पुलिस स्टेशन पर जमकर पत्थरबाजी भी की।
पुलिसकर्मियों पर हमला
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नोटिस के खिलाफ बीते शुक्रवार तकरीबन शाम 7 बजे से भीड़ इकठ्ठी होनी शुरू हो गई थी। चंद घंटों के भीतर ही 250 से 300 लोगों ने दरगाह को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में सीनियर पुलिस ऑफिसर भी घायल हुए हैं।
उपद्रवियों पर पुलिस का शिकंजा
जूनागढ़ पुलिस पर हमला करने वाली भीड़ में से कुछ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने इन उपद्रवियों को दरगाह के सामने खड़ा कर बेल्ट से पीटा। वीडियो में दंगाइयों के कराहने की मार्मिक आवाज़ें सुनी जा सकती हैं।
ट्विटर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गोस्वामी ने उपद्रवियों की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “जूनागढ़ में कल अवैध दरगाह के डेमोलिशन के समय पुलिस पर हमला व गाड़ी जलाने वालों का बुलेटिन बता दूँ। २०० शान्तिप्रिय अभी पुलिस का स्पेशल ट्रीटमेंट ले रहे हैं, ट्रेलर देखिए।”
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अतिक्रमण: जानिए सरकारी जमीन से जुड़े तमाम सच्चे-झूठे दावों की हकीकत
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुजरात के जूनागढ़ शहर में मजवेड़ी गेट के ठीक सामने एक दरगाह है। इसे हटाने के लिए समय-समय पर माँग भी उठती रही है। इसे देखते हुए म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था।
इस नोटिस के मुताबिक, दरगाह अवैध तरीके से बनाई गई है। नोटिस में लिखा है कि, इस मजहबी स्थल को 5 दिनों के भीतर कानूनी तौर पर सही साबित किया जाए कि, यह अवैध निर्माण नहीं है, अन्यथा इस मजहबी स्थल को तोड़ा जाएगा और इसकी पूरी कीमत बनाने वाले से ही वसूली जाएगी।
जूनागढ़ में अतिक्रमण
जूनागढ़ महानगर पालिका बीते कुछ समय से अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत 27 मई, 2023 को भी उपरकोट किला क्षेत्र में कब्रों, दरगाह, मजार और एक मन्दिर के कुछ हिस्सों सहित अनाधिकृत संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त कराया था।
यह भी पढ़ें: बेट द्वारका में चल रहा संदिग्ध PFI कनेक्शन वाले अतिक्रमण तोड़ने का जोरदार अभियान