गुजरात ATS की टीम ने शनिवार (जून 10, 2023) के दिन गुजरात के पोरबंदर इलाके में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस टेररिस्ट स्क्वाड ने पकड़े गए आतंकियों का ISIS में शामिल होने की साजिश का खुलासा किया है। गुजरात ATS ने प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस ISKP से जुड़े एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें तीन लोग कश्मीर के भी बताए जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में पकड़े गए आतंकियों की संख्या पाँच भी बताई जा रही है।
गुजरात एटीएस के डीजीपी विकास सहाय ने बताया कि उनको खबर मिली थी कि तीन आतंकवादी है जो की आईएसकेपी (ISKP) संगठन से हैं, और वो वो गुजरात के रास्ते भागने की तैयारी कर रहे थे। एटीएस कुछ समय से आरोपितों पर नजर रखे हुए थी। 9 जून को पूरी टीम ने ऑपरेशन शुरू किया, और 10 जून को आरोपितों को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल, मोहम्मद हाजिम शाह (तीनों कश्मीर से) और सुमेरबानू मोहम्मद हनीफ मालेक (सूरत से) के रूप में हुई है। आरोपितों से की गई पूछताछ से यह सामने आया है कि ये आतंकी पिछले एक साल से साथ थे और आईएसआईएस के साथ जुड़े हुए थे और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के साथ संपर्क में थे। इनमें से एक विदेशी भी है।
एटीएस के सूत्रों ने कहा, “विदेशी नागरिकों से जुड़े सभी स्थानीय लोगों पर भी जांच तेज कर दी गई है। आज एटीएस या गुजरात पुलिस के शीर्ष अधिकारी पूरे ऑपरेशन के बारे में घोषणा कर सकते हैं।”
गुजरात गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “गुजरात पुलिस आतंकवादी मंसूबों को तोड़ती रही है और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए ही गुजरात पुलिस आगे बढ़ रही है, यह गुजरात पुलिस की सफलता है की वह ये ऑपरेशन कर पाए।”
सांघवी ने बताया कि आतंकवादी संगठन से जुड़े चार कट्टरपंथी युवक गुजरात के समुद्री रास्ते से देश छोड़कर भागने की योजना बना रहे थे। ये चारों व्यक्ति ईरान के रास्ते अफगानिस्तान जाने वाले थे। गुजरात एटीएस को इसकी सूचना मिली थी।
The Kerala Story: समाज का आईना अगर सिनेमा है तो ये सिनेमा आपके लिए बना है
१६-१८ साल के लड़कों को ब्रेनवॉश करने का काम करती थी सुमेरा
पकड़े गए आरोपितों में से एक महिला भी है। जिसका नाम सुमेरा हनीफ़ मलिक बानो बताया गया है। ख़बरों में यह भी बताया जा रहा है कि सुमेरा बानो तमिलनाडु की थी और लव-जिहाद रैकेट चला रही थी। सुमेरा 16-18 साल के लड़कों को ISIS के मॉडल में ट्रेनिंग देती थी ताकि वो लड़कियों को फ़साएँ और उनका इस्लाम में धर्मांतरण करें।
कुछ हफ़्तों पहले भी एटीएस ने अलक़ायदा से जुड़े एक गुट का पर्दाफाश किया था जब एटीएस ने 22 मई को अहमदाबाद से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था और तीन को हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तार किए गए चारों बांग्लादेशी नागरिक थे। ये अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे थे और मुस्लिम युवकों को अलकायदा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
NCERT के सिलेबस में बदलाव पर ब्रिटिश वैज्ञानिक ने हिंदुओं को दी गाली
एटीएस के अभियान के दौरान डीआईजी दीपन भद्रन, एसपी सुनील जोशी, डीवाईएसपी केके पटेल, डीवाईएसपी शंकर चौधरी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।