केदारनाथ धाम मंदिर से जुड़ी एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगा हुआ सोना पीतल में बदल गया है लेकिन यह खबर अब पूरी तरह से फेक निकली है।
मंदिर से जुड़े एक व्यक्ति संतोष त्रिवेदी एक वीडियो में दावा कर रहे हैं कि गर्भगृह में लगा हुआ सोना पीतल में बदल गया है। हालाँकि श्री बद्री केदार मंदिर समिति ने इस खबर का पूरी तरह खंडन किया है और उन्होंने बताया कि यह खबर पूरी तरह से फेक है और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
दरअसल, पिछले वर्ष केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक दानकर्ता ने लगभग 23,777.800 ग्राम सोने की परत लगाने का प्रस्ताव दिया था। इसका बाजार मूल्य ₹14 करोड़ रूपये है तथा इस परत को लगाने के लिए जिन कॉपर प्लेट का सहारा लिया है उनका मूल्य ₹29 लाख है।
आपको जानकार हैरानी होगी कि पिछले वर्ष जब यह कार्य किया जा रहा था तब भी मीडिया द्वारा इस खबर को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया था। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में कुल 230 किलो सोना चढ़ाया जा रहा है जबकि वास्तविकता यह थी कि वहां जो पहले चांदी की प्लेट लगाई गयी थी वो 230 किलो की थी। जब इसके बदले सोना लगाया गया तो कॉपर की प्लेटों के सहारे सोने की परत बनाकर चढ़ाया गया ना कि सोने की प्लेट लगाई गयी थी।
श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है, “यह दान दानीदाता ने अपनी स्वेच्छा से किया था और अगर कोई भी व्यक्ति छोटी से छोटी वस्तु भी दान करना चाहता है तो उसका स्वागत किया जाता है। नियमानुसार हम किसी को कुछ भी दान करने से मना नहीं कर सकते हैं। “
वहीं इस फेक खबर को फ़ैलाने वाले संतोष त्रिवेदी से जुड़ा एक दावा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये खबर फैलाने वाले संतोष त्रिवेदी कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार में शामिल रह चुके हैं और राजनीतिक विद्वेष के चलते वह ऐसा भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने पर बिलबिलाई कॉन्ग्रेस
बेफ़िटिंग फैक्ट्स नामक ट्विटर अकाउंट ने इस पूरे दावे पर एक खुलासा किया है।
मज़े की बात ये है कि इस दावे को फैलाने वाले ट्विटर अकाउंट अपना पहला ट्वीट डिलीट कर अब अपने ही ट्वीट का फैक्ट चेक कर रहे हैं।
न्यूज़ 24 द्वारा अपना पहला ट्वीट डिलीट कर अपने ही दावे का फैक्ट चेक किया गया है।