मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। गोल्डी का कहना है कि सलमान खान उसकी हिट लिस्ट में है।
इंडिया टुडे ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सम्बन्ध में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बातचीत की। इस बातचीत में इंडिया टुडे ने यह दावा किया है। हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब गैंगस्टर गोल्डी ने एक्टर सलमान खान को मारने की बात कही हो।
इसी साल मार्च, 2023 को सलमान खान के दोस्त और निजी सहायक प्रशांत गुंजालकर को एक धमकी भरा ई-मेल आया था। इस ई-मेल में सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी। सलमान खान के मैनेजर ने मुम्बई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत भी दर्ज कराई थी। उस समय बांद्रा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की थी।
ताजा इंटरव्यू के मुताबिक, बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने कहा है कि वे सलमान खान जरूर मारेंगे। भाई साहेब (लॉरेंस बिश्नोई) ने उससे माफी मांगने को कहा था लेकिन उसने नहीं मांगी, तो उसे मारेंगे ही।
मार्च 2023 में ही जेल में बन्द लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उसकी जिंदगी का मकसद है कि वह सलमान खान को जान से मारेगा। बिश्नोई ने कहा कि अभी या बाद में उसका अहंकार टूट जाएगा। उसे हमारे देवता के मन्दिर में आकर माफी माँगनी चाहिए। अगर हमारा समाज क्षमा कर देगा, तो मैं कुछ नहीं कहूंगा।
सलमान खान से क्यों नाराज है बिश्नोई?
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की कसम इसलिए खाई है क्योंकि बिश्नोई काले हिरण का सम्मान करते हैं और उन्हें पवित्र पशु मानते हैं। साल 1998 के काला हिरण मामले में जब सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी तो साल 2018 में बिश्नोइयों के एक साथी को पकड़ा गया था। इसके बाद से लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से खफा है।
सभी दुश्मनों को मारेंगे: गोल्डी बराड़
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इंटरव्यू में कहा है कि, यह केवल सलमान खान की बात नहीं है। वे जब तक जिंदा है अपने सभी दुश्मनों के खिलाफ अपनी कोशिश जारी रखेंगे। सलमान खान हमारे निशाने पर है, इसमें कोई शक नहीं है। वे कोशिश करते रहेंगे, और जब वे सफल होंगे तो पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई पर NIA का शिकंजा, खालिस्तान नेटवर्क पर बड़ी चोट