जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज से विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह G 20 की टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक चालू हो रही है। यह बैठक 24 मई तक चलेगी। यह बैठक श्रीनगर के शेर-ए -कश्मीर इंटरनेशनल कवेंशनल सेंटर में होगी।
श्रीनगर में इस तरह की यह पहली बड़ी बैठक है। अंग्रेज़ी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बैठक में बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया के राजदूत भी पहुंचेगे। श्रीनगर में बैठक के चलते सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सिंगापुर के दूतावास ने भी इस बैठक के संबंध में ट्वीट किया है।
सेना और पुलिस के अतिरिक्त केन्द्रीय सुरक्षाबलों की सोएशल यूनिट और एनएसजी के कमांडो भी श्रीनगर में लगाए गए हैं। डल झील में नौसेना के मार्कोस कमांडो भी तैनात किए गए हैं। पूरे श्रीनगर में और आयोजन स्थल के पास बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल के साथ-साथ महिला सुरक्षाबलों की तैनाती भी है।
बैठक के चलते श्रीनगर का सौन्दर्यीकरण भी किया गया है। श्रीनगर में झेलम नदी का रिवरफ्रंट सजाया गया है और लाल चौक वाले इलाके को पूरी तरह से बदल दिया गया है। श्रीनगर में नए रास्ते और सार्वजनिक साइकिलिंग जैसी सुविधाएं भी लाई गई हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों से पता चल रहा है कि श्रीनगर का पूरी तरह से कायाकल्प हो गया है।


श्रीनगर बैठक में आने वाले अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों को जम्मू कश्मीर के पारम्परिक नृत्य और संस्कृति से भी परिचित कराया जाएगा। श्रीनगर में होने वाली बैठक टूरिज्म पर होने वाली तीसरी बैठक है। इससे पहले की दो बैठकें बंगाल और गुजरात में आयोजित की गईं थीं।
श्रीनगर में बैठक के चलते स्कूलों में भी तीन दिनों का अवकाश घोषित किया गया है और आयोजन स्थल की तरफ जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है। श्रीनगर के अतिरिक्त, राजौरी और गुलमर्ग जैसे इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

श्रीनगर में होने वाली बैठक पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी बैठक में आने वाले सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया है और कहा है कि बर्फ से लदे पहाड़ों से लेकर नयनाभिराम दृश्यों वाले जम्मू कश्मीर से अच्छी आयोजन की कोई और जगह नहीं हो सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार भी जताया है।
बैठक में चीन हिस्सा नहीं लेगा, उसके प्रवक्ता ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में हो रही बैठक को लेकर बयान दिया था कि इस क्षेत्र के ऊपर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद है इसलिए हम इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर में होने वाली G20 बैठक में चीन नहीं लेगा हिस्सा, तुर्की-सऊदी के निर्णय पर संशय अभी बरकरार: रिपोर्ट