प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शुक्रवार (अक्टूबर 20, 2023) को केरल के लाइफ मिशन घोटाला मामले में 5.38 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है। इन कुर्क संपत्तियों में संतोष ईप्पन के नाम पर आवासीय संपत्ति और स्वप्ना सुरेश के नाम पर अचल संपत्ति और बैंक शेष शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि केरल लाइफ मिशन केस परियोजना में विदेशी अंशदान (विनियमन) अधियनियम के कथित उल्लंघन से संबंधित है। इसका उद्देश्य वर्ष, 2018 में आई बाढ़ में घर खोने वाले गरीबों को आवास प्रदान करना था।
परियोजना में यूएई वाणिज्य दूतावास के माध्यम से रेड क्रिसेंट द्वारा दिए गए 18.50 करोड़ रुपए में से 14.50 करोड़ रुपए खर्च करके वडक्कनचेरी में 140 परिवारों के लिए घर बनाए जाने थे। ईडी द्वारा मामले में यूनिटेक बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक संतोष इप्पेन के नाम पर संपत्तियां कुर्क की गई थी। इस फर्म को बाढ़ में अपने घर खोने वाले गरीबों के लिए घर बनाने का ठेका दिया गया था।
ज्ञात हो कि यह घोटाला जून, 2020 में सोने की तस्करी का मामला सामने आने के बाद चर्चा में आय़ा था, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव शिवशंकर को जेल हुई थी।
वहीं, जांच के दौरान यूएई वाणिज्य दूतावास में कार्यरत मामले के आरोपित स्वप्ना सुरेश और सारिथ पीएस दोनों को बाद में लाइफ मिशन फंड के दुरुपयोग में भी शामिल पाया गया था। घोटाला सामने आने के बाद आरोप लगाए गए थे कि मिशन के तहत लाभार्थियों की सूची को प्रभावित करने के लिए यूएई वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी सारिथ पीएस और स्वप्ना सुरेश ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर, संदीप नायर और अन्य के सक्रिय सहयोग के साथ साजिश रची थी।
ईडी की जांच के अनुसार केरल सरकार ने लाइफ मिशन परियोजना के जरिए वडक्कनचेरी नगर पालिका में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए आवासीय अपार्टमेंट के निर्माण के लिए रेड क्रिसेंट, संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) बनाया था।
यह भी पढ़ें- केरल: घर पर मृत मिले CM विजयन की बेटी के खिलाफ याचिका डालने वाले RTI एक्टिविस्ट गिरीश बाबू, HC में आज थी सुनवाई