दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के कविता का नाम आया है। इसके बाद भाजपा ने निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए केसीआर के इस्तीफे की मांग की है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई दिल्ली आबकारी नीति चार्जशीट में के कविता का उल्लेख किया गया है, जिसमें उन पर एक ऐसी शराब कंपनी में 65% हिस्सेदारी रखने का आरोप है, जो दिल्ली आबकारी नीति मामले से भी जुड़ी है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना राज्य के प्रभारी तरुण चुग ने कहा, “के कविता पर ईडी की चार्जशीट के बाद केसीआर को निष्पक्ष जांच के लिए अपना इस्तीफा देना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला: सिसोदिया के करीबी शराब कारोबारी अमित अरोड़ा को ED ने किया गिरफ्तार किया
चुग ने एक पत्र जारी कर कहा, “भाजपा दिल्ली शराब घोटाले में के कविता की संलिप्तता के बारे में यह बात कह रही थी जो अब सही साबित हुई है। भाजपा यह कहती रही है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता दिल्ली शराब घोटाले में शामिल हैं। ईडी ने कल चार्जशीट में उनकी भूमिका को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है। चार्जशीट में घोटालेबाजों के हैदराबाद में उनके आवास पर मिलने से लेकर नई दिल्ली के ओबेरॉय होटल में दोषियों से मिलने तक का पूरा विवरण दिया गया है।”
चुग ने आगे कहा, “ईडी की चार्जशीट में उल्लेख किया गया है कि कैसे उन्होंने आम आदमी पार्टी के सदस्यों के लिए ‘साउथ ग्रुप’ के हिस्से के रूप में 100 करोड़ रुपए से अधिक की रिश्वत देने की साजिश रची और कैसे अंततः इस ग्रुप को इस सौदे से 192 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ मिला। भाजपा हमेशा कहती रही है कि मुख्यमंत्री केसीआर और उनका परिवार गहरे भ्रष्टाचार में लिप्त है और अब एक के बाद एक सबूत सामने भी आ रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: शराब-कांड में दिल्ली सरकार का ही हो गया स्टिंग ऑपरेशन
चुग के अनुसार, “अब यह स्पष्ट हो गया है कि केसीआर का बीआरएस का नाटक शराब घोटाले और अपनी बेटी को बचाने की कोशिश से लोगों का ध्यान हटाने के लिए है। कविता पर ईडी की चार्जशीट के संदर्भ में केसीआर को निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा देना चाहिए।”
इससे पहले, के कविता ने ट्वीट किया, “राजगोपाल अन्ना.. जल्दी मत करो !! भले ही मेरे नाम का 28 बार या 28000 बार उल्लेख किया गया हो, झूठ सच नहीं है। सत्य की जीत होगी।”