शुक्रवार (1 सितंबर, 2023) देर रात जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ़्तारी गोयल द्वारा की गई 538 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई हैं।
गोयल की यह गिरफ्तारी मुंबई में ED के कार्यालय में दिनभर की पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई। अब गोयल को शनिवार, यानी आज मुंबई में PMLA अदालत में पेश किया जाएगा।
2019 में ठप पड़ी एयरलाइन्स जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई FIR पर आधारित है। जिसमें गोयल, उनकी पत्नी अनीता और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ यह आरोप था कि उन्होंने धोखाधड़ी और विश्वासघात किया है जिससे केनरा बैंक को 538 करोड़ रुपए का भारी नुकसान झेलना पड़ा। इसकी वजह ये बताई गई है कि उन्होंने JIL को 848.86 रुपए के ऋण देने मंजूर किए थे, जिनमें से 538.62 करोड़ रुपए अभी बकाया हैं।
इसके साथ ही FIR में यह भी खुलासा किया गया कि गोयल परिवार के सभी व्यक्तिगत खर्च जैसे वाहन का खर्च, कर्मचारियों को वेतन देना, फोन बिल आदि का भुगतान JIL द्वारा ही किया जाता है। इन्हीं आरोपों को सामने रखते हुए मामले पर कार्रवाई की जा रही हैं। गोयल और जेट एयरवेज के कई ठिकानों में छापेमारी भी की जा रही हैं।
इससे पहले इसी वर्ष जुलाई में भी ED द्वारा गोयल के मुंबई और दिल्ली स्थित आठ ठिकानों में छापेमारी की गई थी। इस मामले में लम्बे समय से चल रही कार्रवाई पर आज कोर्ट में सुनवाई की जानी हैं। वहीं इस मामले में ED, CBI, IT और SFIO सहित अन्य चार केंद्रीय एजेंसियां जेट एयरवेज और उससे जुड़े लोगों के मामलों में जांच कर रही हैं।
वर्ष फरवरी 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने गोयल और उनकी पत्नी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को ख़ारिज कर दिया था हालांकि इस बात को भी सामने रखा कि इस मामले से जुड़ा कोई भी नया केस या नया खुलासा सामने आता है तो ED मामले की जांच करेगी। जिसके बाद ED ने मामले पर तुरंत एक्शन लिया और गोयल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है साथ ही पूछताछ का सिलसिला भी जारी हैं।
यह भी पढ़े : हिंदुस्तान मतलब ‘हिन्दू राष्ट्र’, सभी भारतीय हैं हिन्दू: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत