आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी के एक दिन बाद बुधवार (अक्टूबर 11, 2023) को गंभीर आरोप लगाए हैं। एजेंसी का दावा है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के भीतर अवैध नियुक्तियों के माध्यम से नकदी के रूप में पर्याप्त अवैध लाभ प्राप्त किया था।
जानकारी के अनुसार इन फंडों का इस्तेमाल उनके सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने के लिए किया गया था। इससे पहले मंगलवार (अक्टूबर 10, 2023) को ईडी ने विधायक और उनसे जुड़े व्यक्तियों के 13 स्थानों पर तलाशी ली थी।
एजेंसी के अनुसार यह तलाशी दिल्ली वक्फ बोर्ड के भीतर कर्मियों की गैर-कानूनी भर्ती और वर्ष, 2018 से 2022 तक बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अमानतुल्लाह ख़ान के कार्यकाल के दौरान व्यक्तिगत लाभ के लिए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के कथित रूप से अनुचित पट्टे जारी करने से जुड़े मामले के संबंध में की गई थी।
एजेंसी ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ कार्रवाई उनके ऊपर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और दिल्ली पुलिस के पास दर्ज तीन शिकायतों के आधार पर शुरू की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने कहा है कि खान ने कथित तौर पर उल्लेखित गैरकानूनी गतिविधियों से नकदी के रूप में पर्याप्त अवैध लाभ अर्जित किया और इन फंडों का इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम के तहत दिल्ली में विभिन्न रियल एस्टेट संपत्तियों को खरीदने के लिए किया था।
छापे के दौरान ईडी ने कथित तौर पर विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ भौतिक और डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि जब्त सामग्रियां अमानतुल्लाह ख़ान के मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में शामिल होने का संकेत दे रही हैं।
आप विधायक खान ने ईडी की कार्रवाई को लेकर दावा किया है कि एजेंसी को उनके स्थान से कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ईडी ने उनका मोबाइल छीन लिया है। साथ ही उनको 12 घंटे तक परेशान किया गया। खान का कहना है कि उन्हें मेरे घर में कुछ भी नहीं मिला। यह एफआईआर 2016 में दर्ज की गई थी और इस पर सुनवाई चल रही है।
वहीं, बुधवार को खान की उनसे मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि आप पार्टी को कमजोर करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी आप पार्टी के नेताओं के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करवा रहे हैं।
ज्ञात हो कि 49 वर्षीय विधायक अमानतुल्लाह ख़ान दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भ्रष्टाचार के मामलों में पहले से ही हिरासत में हैं।
यह भी पढ़ें- शराब घोटाले मामले में AAP नेता संजय सिंह के घर पर ED ने मारा छापा