एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की झारखंड में आयोजित जनसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने का मामला सामने आया है। ओवैसी पार्टी के प्रत्याशी मुबीन रिजवी के पक्ष में जनसभा को संबोंधित कर रहे थे। इसी दौरान सभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए।
मामला झारखंड के गिरिडीह जिले का है। जहां डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के समर्थन में केबी हाईस्कूल ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में असदुद्दीन ओवैसी भी उपस्थित थे और सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान सभा में किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए। जिसका वीडियो सामने आने पर चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है। वहीं, एसपी द्वारा भी वायरल वीडियो की जांच के बाद अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है।
डुमरी एसडीएम शहजाद और गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने कहा है कि उन्हें वीडियो और विवादास्पद नारे की जानकारी मिली है। वीडियो देखकर जांच की जा रही है। हर हाल में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) अपने प्रत्याशी बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसभा कर जनसंपर्क बढ़ा रहे हैं। एनडीए की ओर से यहां यशोदा देवी खड़ी हुई है जिनके लिए आजसू और बीजेपी के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं।
इसी सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार मूबीन रिजवी का प्रचार करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी झारखंड आए थे। इस दौरान उन्होंने लगभग 5000 की संख्या वाली जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में ओवैसी ने मोदी सरकार और राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना की। इसी दौरान सभा में विवादित नारे लगने पर ओवैसी ने रोकने का प्रयास कर अपना भाषण जारी रखा।
गौरतलब है कि ओवैसी की जनसभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना कोई नई बात नहीं है। फरवरी, 2020 में ओवैसी की बेंगलुरु की सभा में भी यही विवादास्पद नारे लगाए गए थे। वहीं, हाल ही में जून, 2023 में महाराष्ट्र के बुलढ़ाना की सभा में उनकी सभी में औरंगजेब के अमर रहने के नारे लग चुके हैं। अपनी सभाओं में विवादास्पद नारों को लेकर ओवैसी चर्चाओं में बन रहते हैं।
वहीं, घटना सामने आने के बाद एनडीए नेताओं द्वारा पाकिस्तान की जयकार लगाने का विरोध किया गया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शाहहदेव ने झारखंड सरकार से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।