नवरात्रि के आगमन के साथ ही गरबा कार्यक्रमों का आयोजन भी शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी एक गरबा गीत लिखा गया है जिसको गायिका ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज दी है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखे गए ‘गाये तेनो गरबो’ गीत को संगीतकार तनिष्क बागची द्वारा तैयार किया गया है। अभिनेता और फिल्म निर्माता जैकी भगनानी और जेजस्ट म्यूजिक द्वारा निर्मित इस गरबा वीडियो गीत को गायिका ध्वनि भानुशाली की आवाज के साथ रिलीज़ किया गया है।
गाने का एक क्लिप साझा करके ध्वनि भानुशाली ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और तनिष्क बागची मुझे आपके द्वारा लिखा गया गरबा बहुत पसंद आया है। जेजस्ट म्यूजिक के द्वारा हम इसे साकार करने में मदद मिली है। साथ ही ध्वनि भानुशाली ने लिखा कि उन्हें आशा है कि उनकी आवाज ने प्रधानमंत्री के लेखन को जीवंत किया होगा। साथ ही उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी ध्वनि भानुशाली के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि वर्षों पहले लिखे गए गरबा की इस सुंदर प्रस्तुति के लिए ध्वनि, तनिष्क बागची और जेजस्ट म्यूजिक की टीम को धन्यवाद! यह कई यादें वापस लाता है। मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा।
इसके अलावा भी ‘भाई भाई’ गाने के लिए मशहूर गुजराती गायक अरविंद वेगड़ा ने भी प्रधानमंत्री मोदी की एक कविता से गाने का निर्माण कर इसे जारी किया है। वेगड़ा द्वारा ‘माडी मने दैवत देजे’ नामक गीत को अपनी आवाज दी है, जिसे पीएम मोदी ने लिखा था। गाने को योगेश गढ़वी ने कंपोज किया है और म्यूजिक अमित बारोट का है। यह गाना पीएम मोदी की किताब ‘आंख आ धन्य छे’ से लिया गया है।
इस गाने को लेकर वेगड़ा का कहना है कि गाने की सबसे विशेष बात यह है कि यह प्रधानमंत्री मोदी ने तब लिखा था जब वे 36 वर्ष के थे और कई जगहों की यात्रा करते थे। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने इस गीत को एक पुस्तक में जारी किया। उस लेखन से हमने इस गीत की रचना की है। यह एक चुनौतीपूर्ण काम था क्योंकि लोग मुझे मेरे मजेदार गानों के लिए जानते हैं।
उन्होंने कहा कि गाने के साथ न्याय करना हमारे लिए एक चुनौती थी। हम नवरात्रि के दौरान पूरी मस्ती करेंगे, लेकिन हमने मां दुर्गा की आराधना करने के लिए यह गीत भी प्रस्तुत किया है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी वर्ष, 2013 में प्रधानमंत्री मोदी के कविता संग्रह पर गीतों का निर्माण हो चुका है। 2013 में गुजराती गायक देवांग पटेल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के लिए गरबा गाने को आवाज दी गई थी। प्रधानमंत्री के गरबा गीत, ‘घूमे एनो गारबो’’ देवांग पटेल द्वारा संगीतबद्ध किया गया था। यह गीत उनके एल्बम “नाचे गुजरात” का हिस्सा था जो कि जनवरी, 2013 में वाइब्रेंट गुजरात इवेंट में रिलीज़ किया गया था।
यह भी पढ़ें- वाइब्रेंट गुजरात: शून्य से उठकर ‘विकसित गुजरात’ तक के दो दशक