22 जुलाई, 2023 को भारतीय रेलवे ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली की दो पुरानी मस्जिद, बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह को 15 दिनों के भीतर हटाया जाए। बता दें कि यह दोनों मस्जिदें रेलवे लाइन पर बनी हैं।
इन मस्जिदों को ध्वस्त करने का निर्णय अप्रैल माह में उस समय लिया गया जब दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके में एक मस्जिद का एक हिस्सा अतिक्रमण के कारण तोड़ा गया था। उस समय नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने भारी पुलिस बल की तैनाती कर मस्जिद के एक हिस्से को तोड़ने का काम पूरा किया था।
उस समय मस्जिद का कहना था कि यह कार्रवाई अचानक हुई है। हालाँकि, मस्जिद प्रबंधन ने यह भी बताया कि मस्जिद का जो हिस्सा नष्ट हुआ था वह कुछ ही महीने पहले सीमेंट के जरिए बनाया गया था।
मस्जिद के अतिक्रमण वाले हिस्से का तोड़े जाने पर भूमि और विकास कार्यालय की ओर से बताया गया कि मस्जिद से सटे नए भवन का निर्माण अतिक्रमित भूमि पर किया गया था। विभाग के अनुसार मस्जिद, जो 1947 के आधार पर कई बार नए सिरे बनी है जिसके लिए रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण किया गया।
यह भी पढ़ें: गुजरात: अवैध दरगाह के लिए पुलिस चौकी पर हमला करने वालों की बेल्ट से सुताई, दंगाइयों की निकली चीखें