दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े घर-ऑफिस पर 03 अक्टूबर, 2023 (मंगलवार) की सुबह छापेमारी की। इस छापेमारी में कथित तौर पर न्यूजक्लिक के कथित पत्रकार अभिसार शर्मा का मोबाइल और लैपटॉप भी ज़ब्त कर लिया गया है। यह दावा उन्होंने ख़ुद अपने ट्विटर अकाउंट से किया है।
UAPA के तहत चल रही इस छापेमारी में स्पेशल सेल के 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं और स्पेशल सेल के साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद हैं।
#WATCH | Delhi Police Special Cell ACP Lalit Mohan Negi reaches NewsClick office in Delhi.
— ANI (@ANI) October 3, 2023
Raids at different premises linked to NewsClick are currently underway at over 30 locations, no arrests made so far. pic.twitter.com/KezrcJes7A
अभिसार शर्मा ने मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची, मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया।”
वहीं, भाषा सिंह ने भी अपने X अकाउंट पर इस छापेमारी की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, आख़िरकार इस फ़ोन से आखिरी ट्वीट, दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया।
अभिसार और भाषा सिंह के अलावा, पुलिस ने संजय राजौरा, औनिंद्यो चक्रवर्ती और सोहेल हाशमी के घर पर भी छापेमारी की और उनके फोन और लैपटॉप जब्त कर दिए गए।
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि दिल्ली पुलिस ने इन पत्रकारों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की विशेष सेल केन्द्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है। शुरआती जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ‘न्यूजक्लिक’ के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ बरामद किया है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इससे पहले भी समाचार पोर्टल के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे। ED की जांच में 3 साल के अंदर 38.05 करोड़ रुपए के फेक विदेशी फंड का खुलासा हुआ था। साथ ही, ये बता भी सामने आई थी कि चीन से आया पैसा कुछ विदेशी फर्मों के माध्यम से न्यूज़क्लिक तक पहुंचा था।