राजनाथ सिंह इस बार विजय दशमी का त्योहार उत्तराखंड में सैनिकों के बीच मनाएंगे। रक्षा मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी ट्वीट कर ये जानकारी दी। अपने दो दिवसीय दौरे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बदरीनाथ धाम के भी दर्शन करेंगे।
इससे पहले, सोमवार 3 अक्टूबर को राजनाथ सिंह जोधपुर में सेना के समारोह में शामिल हुए। वहाँ स्वदेशी निर्मित हेलीकाप्टर ‘प्रचंड’ को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। विजयदशमी पर उनके इस दौरे को अहम इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि जोधपुर के इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नवरात्र के दिनों में योद्धाओं की भूमि राजस्थान में एलसीएच को शामिल करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच अक्टूबर को चमोली जिले के माणा और औली (जोशीमठ) में सीमा चौकियों पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे और शस्त्र पूजा में भी शामिल होंगे। इसके बाद इसी दिन बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी करेंगे। प्रशासन की ओर से रक्षामंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि की है।
आपको बता दें ,चमोली स्थित माणा गाँव भारत का सीमान्त गाँव है ,जो चीन सीमा से सटा हुआ है। ये क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। यहाँ सुरक्षा का मोर्चा आईटीबीपी संभालती है। चमोली जिले की मलारी घाटी में स्थित बाड़ाहोती में चीन ने वर्ष 2014 से 2018 तक दस बार घुसपैठ की थी। इन्हें आइटीबीपी के जवानों ने नाकाम कर दिया था ।
इस से पूर्व भी रक्षा मंत्री विजयदशमी का त्यौहार सेना के साथ मनाते हुए आये हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई वर्षों से दीपावली का त्यौहार सेना का साथ मनाते हैं।