पाकिस्तान के मशहूर मौलाना तारिक जमील के बेटे असीम जमील की पंजाब के तलबा में गोली लगने से मौत हो गई है। मौलाना तारिक जमील ने एक्स पर अपने बेटे की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि आकस्मिक मौत ने माहौल को शोकाकुल बना दिया है।
मियां चन्नू के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद सलीम ने डॉन को बताया कि असीम जमील को तलंबा ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि शव को स्वास्थ्य केंद्र से परिवार के घर ले जाया जा रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच में 30 साल के आसिम जमील की मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है। डीएसपी मोहम्मद सलीम ने पाकिस्तान के अखबार डॉन से बताया कि शनिवार रात आसिम को गोली लगने की जानकारी मिली थी।
इसके साथ ही पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस महानिरीक्षक डॉ उस्मान अनवर ने घटना का संज्ञान लिया है और मुल्तान क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट भी मांगी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मौत का पता सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही पता किए जाएंगे। उनके अनुसार खानेवाल जिला पुलिस अधिकारी और अन्य वरिष्ठ कर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे और सबूत एकत्र किए गए थे।
वहीं, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं और एकजुटता व्यक्त की थी। वहीं, कार्यवाहक आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने घटना पर खेद बताया है। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि हम सभी इस दुर्घटना पर आपका दुख साझा करते हैं। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें- जब मुस्लिम राष्ट्र ने पाकिस्तानी सेना अफसर की मदद से किया था फिलिस्तीनियों का नरसंहार | ब्लैक सितम्बर