हरियाणा के मेवात के नूंह में हिन्दू विरोधी दंगों में हुए जान-माल के नुकसान को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज (2 अगस्त, 2023) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
हिन्दू विरोधी इस दंगे में हिन्दुओं की दुकानों, घरों और गाड़ियों को मुस्लिम समुदाय द्वारा निशाना बनाया गया था। माल के नुकसान को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हमनें एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक सम्पत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहाँ तक निजी सम्पत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुँचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं।
उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सम्पत्ति के नुकसान के लिए सरकार प्रावधान करेगी और निजी सम्पत्ति का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाई करेंगे।
सीएम खट्टर ने आश्वासन दिया है कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।
मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा है कि इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं। गिरफ्तारी को लेकर खट्टर ने कहा कि अब तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 90 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस बल तैनात है
हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि सोहना और बादशाहपुर में भी आगजनी की घटना हुई है और दोषियों की पहचान भी हुई है जिन पर कार्रवाई की जा रही है।
सुरक्षा के प्रश्न पर DGP अग्रवाल ने बताया है कि केन्द्र की तरफ से पैरामिलिट्री की 20 कम्पनी आई हैं, जिसमें से 14 कम्पनी को नूंह में तैनात किया है और करीब 28 कम्पनी राज्य पुलिस की हैं जिनको अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया है।
जल्द खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज
नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार ने स्कूल और कॉलेज खुलने की स्थिति पर कहा है कि हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे।
डिप्टी कमिश्नर पवार ने इंटरनेट सुविधा को लेकर भी कहा है कि स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट बहाली भी कर दी जाएगी। बता दें कि आज यानी बुधवार को उन सभी इलाकों में दोपहर 3 से 5 बजे के बीच छूट दी गई थी जहाँ पर कर्फ्यू लागू था।
यह भी पढ़ें: मेवात हिंसा: सेकुलर मीडिया ने तुष्टिकरण का चश्मा पहन लिया है