चीन में लम्बे समय से चल रहे प्रदर्शनों के बाद लॉकडाउन हटाते ही कोरोना के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में अब बड़े स्तर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। चीन की स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना के बढ़ते मामलों को झेलने में असफल साबित हो रही है।
गौरतलब है कि इसी माह चीन में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे, इन प्रदर्शनों के पीछे का कारण चीन द्वारा कठोर लॉकडाउन लगाना था जिससे जनता को समस्या हो रही थी। राजधानी बीजिंग समेत कई बड़े शहरों में हुए प्रदर्शनों के बाद चीन ने कोरोना की सख्तियों में ढील देते हुए कई रोक हटा दी थीं।
समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से चीन के अस्पताल और स्टाफ़ भारी दबाव में काम कर रहे हैं। यही नहीं, चीन में श्मशान में लाशें भारी मात्रा में पहुँच रही हैं। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में कोरोना के मामलों की जांच नहीं हो पा रही है।
इस बीच अमेरिका समेत कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर कठोर नियम लागू करना चालू कर दिया है। संभव है कि आने वाले समय में चीन से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए नियम कठोर कर दिए जाएं। हाल ही में भारत में भी चीन से आई एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। यह महिला तमिलनाडु अपने घर लौटी थी।
यह भी पढ़ें: China’s Province Reports 1 Million Covid Cases A Day, It Isn’t Over Yet!
भारत पहले ही चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की नकारात्मक रिपोर्ट को अनिवार्य कर चुका है। चीन ने इससे पहले अधिकाँश बड़े शहरों में कड़े प्रतिबंध लगा रखे थे जिनको लोगों के प्रदर्शनों के बाद हटा लिया गया था, अब बढ़ती कोरोना के मामलों की संख्या उसके स्वास्थ्य ढाँचे पर भारी पड़ती दिख रही है।
एजेंसी रायटर्स से बात करते हुए चीन में श्मशान के एक कर्मचारी ने कहा कि वह वर्तमान में काफी व्यस्त हैं, जहाँ पहले केवल 30-50 शव उनके पास अंतिम संस्कार के लिए आते थे अब उनकी संख्या बढ़ कर 200 तक पहुँच गई है। अस्पताल कर्मचारियों ने भी बताया कि उनके पास अधिकाँश मामले कोरोना से पीड़ित मरीजों के ही आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: China Faces Covid Horror, Hospitals & Crematoriums Packed
दूसरी तरफ चीन के द्वारा कोरोना से हुई मौतों का जारी किया गया आँकड़ा वहाँ की वास्तविकता से मेल नहीं खा रहा है। चीन के नियन्त्रण वाले हांगकांग ने भी अधिकाँश कोरोना बंदिशों को खत्म करने का एलान कर दिया है। जल्द ही चीन में नया चायनीज वर्ष आने वाला है, ऐसे में बढ़ती भीड़ एक और खतरा ला सकती है।
चीन समेत अन्य कई राष्ट्रों में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनज़र, केंद्र सरकार ने भी तैयारी बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी दिल्ली में अस्पताल का दौरा किया। अस्पतालों में स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के संक्रमण से देश में अलर्ट, PM मोदी ने ली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक